Advertisement

"जो लोग आना चाहते हैं वो जल्दी-से-जल्दी आ जाएं"- नीतीश कुमार, बिहार में फिर से लगेगा पूर्ण लॉकडाउन?

बिहार में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। ऐसे में नीतीश कुमार ने संकेत दिए...

बिहार में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। ऐसे में नीतीश कुमार ने संकेत दिए हैं कि यदि जरूरत पड़ी तो राज्य में लॉकडाउन भी लागू किया जा सकता है। गुरूवार को राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर 17 अप्रैल को राज्‍यपाल फागू चौहान के नेतृत्‍व में आयोजित सर्वदलीय बैठक में मिले सुझावों के आधार पर परिस्थितियों को देखते हुए आगे का फैसला किया जाएगा। नीतीश कुमार ने ये भी कहा है कि इस बार ग्रामीण क्षेत्र से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। जो लोग बाहर काम करने या अन्य कारणों से रह रहे हैं। यदि वो राज्य आना चाहते हैं तो जल्दी से जल्दी आ जाएं।

ये भी पढ़ें- कोरोना के कहर से बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था फिर ICU में, तेजस्वी ने नीतीश को बताया "निकम्मा" मुख्यमंत्री

मुख्‍यमंत्री ने आगे ये भी कहा है कि यदि हालात नहीं सुधरे तो सरकार कड़े कदम उठा सकती है। सीएम नीतीश कुमार गुरुवार को पटना के इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्‍थान में कोरोना वायरस वैक्‍सीन की दूसरी डोज लेने के लिए पहुंचे थे, इसके बाद उन्होंने ये बातें कही है।

अभी राज्य में सात बजे के बाद जरूरी सामान से संबंधित दुकानों को छोड़ बाकी को बंद करने के आदेश दिए हुए हैं। सीएम नीतीश ने कहा कि आगे नाइट कर्फ्यू या लॉकडाउन पर विचार किया जाएगा। नीतीश कुमार ने कहा कि सरकार कोरोना वायरस जांच पर बल दे रही है। जांच को लेकर सरकार की तरफ से लगातार इंतजाम किए जा रहे हैं। इसमें लगतार वृद्धि की जा रही है। अधिक से अधिक जांच ही उपाय है। जांच एक लाख से अधिक बढ़ना शुरू हो गया है। टीकाकरण भी बढ़ रहा है।

इससे पहले दिन में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश को कोरोना के हालात पर जमकर घेरा। राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) मुखिया और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को निकम्मा बताते हुए कहा है कि पहले ही हमने कहा था कि ये लड़ाई मैराथन है, हमें पुख्ता तैयारी करनी होगी। राज्य में कोरोना के नाम पर लूट हो रही है।

ये भी पढ़ें- भारत में पहली बार एक दिन में दर्ज हुए दो लाख से अधिक कोरोना मामले, पिछले 24 घंटे में 1,038 की मौत

ये भी पढ़ें- मंगल पांडे के स्वागत में लगा रहा NMCH प्रशासन, इलाज के बिना एंबुलेंस में ही तड़पकर कोविड पीड़ित रिटायर्ड फौजी की हो गई मौत

तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर आरोप लगाते हुए कहा कि बिहार में एक साल पहले भी मरीज अस्पताल में दवा, बेड, ऑक्सीजन, टेस्ट और इलाज के लिए दर-बदर धक्के खा रहे थे और आज भी यही स्थिति बनी हुई है। आगे तेजस्वी ने कहा, “नीतीश येन केन प्रकारेण सत्ता में काबिज हो कुंभकर्णी नींद सो जाते हैं। भाजपा के स्वास्थ्य मंत्री पॉलिटिकल टूरिज्म में व्यस्त है जो कभी-कभार आराम फरमाने बिहार आ जाते हैं।”

दरअसल, बीते दिनों लखीसराय से कोरोना पीड़ित रिटायर्ड फौजी का इलाज कराने आए परिवार वालों ने आरोप लगाया था कि इलाज के बिना मरीज की मौत एंबुलेंस में ही हो गई। यही नहीं, पूरा एनएमसीएच प्रशासन स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे की आवभगत में लगा रहा और भर्ती ना होने के अभाव में व्यक्ति ने जान गंवा दी। आरजेडी ने पीड़ित परिवार के एक युवक का वीडियो शेयर किया, जिसमें वो युवक खुद को पीड़ित व्यक्ति का बेटा और अपना नाम अभिमन्यु बता रहा है।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad