Advertisement

कोरोना वायरस: देश में मृतकों का आंकड़ा 40 हजार के पार, पिछले 24 घंटे में 56283 नए मामले

देशभर में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या में दिन...
कोरोना वायरस: देश में मृतकों का आंकड़ा 40 हजार के पार, पिछले 24 घंटे में 56283 नए मामले

देशभर में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या में दिन पर दिन बढ़ोतरी होती जा रही है। देशभर में इस वायरस से संक्रमितों की संख्या 19 लाख 63 हजार के पार पहुंच चुकी है। covid19india.org के मुताबिक, देश में कोरोना के अब तक 19,63,239 केस दर्ज हो चुके हैं जिनमें 13,27,200 लोग ठीक हो चुके हैं। हालांकि इनमें से 40,739 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में अभी 5,94,850 एक्टिव केस हैं। इसी तरह महाराष्ट्र में 24 घंटे में 10,309 नए मामले सामने आने के साथ ही कुल मरीजों की संख्या 4,68,265 हो गई है। वहीं, राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां 1,076 नए मामले आने के बाद कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 1,40,332 हो गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 56,283 नए मामले सामने आए हैं और 904 लोगों की मौत हुई है। देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 19,64,537 हो गई है। जिनमें से 5,95,501 सक्रिय मामले हैं, 13,28,337 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और अब तक 40,699 लोगों की मौत हो चुकी है। 

महाराष्ट्र में 10 हजार से ज्यादा नए मामले, 334 और मौतें

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामले 10 हजार से अधिक आए हैं। Covid19india.org के मुताबिक राज्य में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 10,309 नए मामले सामने आने के साथ कुल मरीजों की संख्या 4,68,265 पहुंच गई है। इसके साथ-साथ राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से 334 और लोगों की मौत हुई है, जिससे राज्य में मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 16,476 हो चुका है।

वहीं, मुंबई में कोरोना वायरस के 1,125 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या 1,19,240 हो गई है। शहर में महामारी के कारण मरने वालों की संख्या 6591 हो गई है। वहीं, कोरोना वायरस के 20,679 मरीजों का इलाज चल रहा है। अब तक 91,673 मरीज ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है।

पुणे में कोरोना के 2386 नए मामले

महाराष्ट्र के पुणे जिले में कोरोना वायरस के 2386 नए मामले सामने आने के साथ शहर में कुल संक्रमितों की संख्या 101,262 पहुंच गई। कोरोना के कारण 92 और नई मौतों के बाद अब तक 2434 लोगों की मौत हो चुकी है

तमिलनाडु में साढ़े 5 हजार से अधिक नए मामले, 112 की मौत

तमिलनाडु में पिछले 24 घंटे में 5,175 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या 2,73,460 हो गई है। राज्य में अब तक इस महामारी से 4,461 लोगों की मौत भी हो चुकी है। इसी तरह आंध्र प्रदेश में 10,128 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों का आंकड़ा 1,86,461 पर पहुंच गया है। केरल में 1195 नए मामले सामने आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या 29,151 हो गई है।

ये भी पढ़ें- अमित शाह से लेकर अमिताभ बच्चन तक, यहां देखें नेताओं और सेलिब्रिटीज की लिस्ट जिनका कोविड टेस्ट आया पॉजिटिव

पिछले 24 घंटे में छह लाख 64 हजार से ज्यादा नमूनों की जांच

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक, देशभर में पांच अगस्त तक परीक्षण किए गए कोरोना नमूनों की कुल संख्या 2,21,49,351 है। जिसमें 6,64,949 नमूनों का परीक्षण गुरुवार को ही किया गया है। 

दिल्ली में 1076 नए मामले, 11 लोगों की मौत

राजधानी दिल्ली में भी कोरोना केस कम होने का नाम नहीं ले रहा है और पिछले 24 घंटे में 1076 नए मामले रिकॉर्ड हुए। इस तरह से दिल्ली में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 1,40,232 हो गए हैं। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 11 मरीजों की मौत भी हुई। इस तरह से दिल्ली में कुल मौत का आंकड़ा 4,044 तक पहुंच गया। हालांकि दिल्ली में अब तक कुल 1,26,116 लोग ठीक हो चुके हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, महाराष्ट्र, दिल्ली और तमिलनाडु शुरुआत से ही अतिसंवेदनशील हैं। महाराष्ट्र में पहले दिन से ही कोरोना का ग्राफ बढ़ रहा है। जबकि दिल्ली और तमिलनाडु में उतार-चढ़ाव देखने को मिले हैं। यही वजह है कि अप्रैल माह के पहले सप्ताह तक दिल्ली दूसरे स्थान पर थी। इसके बाद मई तक तमिलनाडु और उसके बाद फिर दिल्ली वापस आई थी। अब तमिलनाडु एक बार फिर दूसरे स्थान पर पहुंच गया है।

ये भी पढ़ें-  जिम और योग केंद्रों के लिए दिशा निर्देश जारी, 6 फीट की दूरी, फेस कवर और मास्क जरूरी

गुजरात में कोरोना के 1,073 नए मामले, 23 और की मौत

गुजरात में भी संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। राज्य में अब तक 66,777 संक्रमित पाए जा चुके हैं। बुधवार को 1,073 नए मामले सामने आए। राज्य में 23 नई मौत के साथ अब तक इस वायरस से 2,552 मरीजों की जान जा चुकी है।

उत्‍तर प्रदेश में चार हजार से अधिक नए मामले

आबादी के लिहाज से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में भी कोरोना महामारी पर रोक लगती नजर नहीं आ ही है। नए मामले लगातार बढ़ रहे हैं। राज्य में और 4,078 नए केस मिले हैं और मरीजों का आंकड़ा 1,04,388 पर पहुंच गया है। राज्य में अब तक 1,857 लोगों की मौत भी हो चुकी है।

असम में कोरोना के 2284 नए मामले

असम में बुधवार को कोरोना के 2284 नए मामले दर्ज किए गए हैं। नए आंकड़े के अनुसार राज्य में अब कुल संक्रमितों की संख्या 50,446 हो गई है। जिनमें 14,429 सक्रिय मामले,  35,893 स्वस्थ और 121 मौतें शामिल हैं।

मध्य प्रदेश में 652 नए मामले

मध्य प्रदेश में 652 नए केस के साथ अब तक 35,734 संक्रमित मिल चुके हैं। राजस्थान में 1,166 केस मिले हैं। राज्य में अब तक 47,845 मरीज सामने आ चुके हैं। जबकि, ओडिशा में 1,337 नए मरीजों के साथ 39,018 मरीज संक्रमित पाए जा चुके हैं।

छत्तीसगढ़ में 295 नए मामले

छत्तीसगढ़ में बुधवार को कोरोना वायरस के 295 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10,497 हो गई। राज्य में 2,555 एक्टिव मामले हैं। वहीं, 7871 मरीज ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। इसके साथ ही राज्य में अब तक इस वायरस से 71 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

ये भी पढ़ें- भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर नहीं आएगी, यह कहना कठिन है: आईसीएमआर

कोरोना प्रभावित देशों की सूची में भारत तीसरे स्थान पर

बता दें दुनिया भर में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की सूची में भारत तीसरे स्थान पर आ गया है। इस सूची में 49 लाख 73 हजार से  ज्यादा संक्रमितों के साथ अमेरिका पहले, ब्राजील (28 लाख 62  हजार से ज्यादा) दूसरे और भारत (19 लाख 63 हजार) तीसरे स्थान पर है।

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad