Advertisement

संदेश के साथ आई दुल्हनिया

सीधा-सादा बद्रीनाथ (वरुण धवन) और तेज तर्रार वैदेही (आलिया भट्ट) की शादी दहेज, लड़की शादी के बाद नौकरी नहीं करेगी टाइप के कई ट्विस्ट उनकी शादी को रोक देते हैं। वैदही भाग जाती है और उसके पीछे-पीछे भागता है बद्रीनाथ। कुछ गाना बजाना, कुछ डायलॉग और वैदेही को भी हो गया प्यार।
संदेश के साथ आई दुल्हनिया

बद्रीनाथ की दुल्हनिया युवाओं के लिए अच्छी फिल्म है। फिल्म लड़कियों के स्वालंबन और दहेज के खिलाफ संदेश भी देती है। वरुण और आलिया की जोड़ी वैसे भी दर्शकों को भाती है इसलिए उनके लिए एक बार तो दर्शक सिनेमाघर में जा ही सकते हैं।

इंटरवेल से पहले तक तो बद्रीनाथ...की रफ्तार काफी अच्छी है। इसके बाद फिल्म थोड़ी धीम रफ्तार के साथ चलती है। कुछ-कुछ पुरानी फिल्मों की तरह रोने-धोने और डायलॉगबाजी के साथ। होली का मौका है तो यह हल्की फुल्की फिल्म चल पड़ेगी। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad