Advertisement

चीन में आठ महीने बाद कोराेना संक्रमण से पहली मौत, मामले बढ़ने से फिर लॉकडाउन की ओर बढ़े प्रांत

चीन में आठ महीने के अंतराल में कोरोना वायरस(कोविड-19) से एक व्यक्ति की मौत का पहला मामला सामने आया...
चीन में आठ महीने बाद कोराेना संक्रमण से पहली मौत, मामले बढ़ने से फिर लॉकडाउन की ओर बढ़े प्रांत

चीन में आठ महीने के अंतराल में कोरोना वायरस(कोविड-19) से एक व्यक्ति की मौत का पहला मामला सामने आया है।

नेशनल हेल्थ कमीशन ने गुरुवार को बताया कि हुबेई प्रांत में एक कोरोना संक्रमित की मौत हो गयी। इस मामले को महामारी के नये प्रसार के रूप में देखा जा रहा है। लिहाजा कई प्रान्त सख्त लॉकडाउन की योजना बना रहे हैं।

चीन में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 138 नये मामले सामने आये हैं। इनमें 80 मामले हुबेई और 43 हिलोंगजियांग प्रांत में दर्ज किये गये हैं।

पिछले वर्षांत में ही हुबेई प्रांत का वुहान शहर कोरोना वायरस के उदगम के रूप में सामने आया था और इस महामारी से विश्व भर में अब तक करीब 20 लाख लोग अपनी जान गंवा बैठे हैं।

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement