Advertisement

पाकिस्तानी महिला ने मांगी सुषमा स्वराज से मदद, कैंसर के इलाज के लिए चाहिए वीजा

पाकिस्तान की एक महिला ने भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मदद मांगी है। कैंसर से जूझ रही महिला ने वीजा देने की मांग की है।
पाकिस्तानी महिला ने मांगी सुषमा स्वराज से मदद, कैंसर के इलाज के लिए चाहिए वीजा

पाकिस्तानी महिला फैजा तनवीर (25) बेहद गंभीर माने जाने वाले ओरल ट्यूमर एमीलोब्लास्टोमा से पीड़ित है। वह उपचार के लिए भारतच आना चाहती हैं। यहां भारतीय दूतावास ने उसके वीजा आवेदन को कथित तौर पर खारिज कर दिया है। जिसके बाद उसने भारत आने में सहायता के लिए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से अनुरोध किया है।

पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार वह गाजियाबाद में इंद्रप्रस्थ डेंटल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (आईडीसीएच) में दिखाना चाहती हैं और उपचार के लिए 10 लाख रुपये अग्रिम रूप से दे चुकी हैं।

तनवीर ने एक ट्वीट में लिखा- मैम, मेरी जिंदगी बचाने के लिए प्लीज मदद करिए। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक तनवीर की मां का कहना है कि उनका आवेदन भारत और पाकिस्तान के बीच बिगड़ते रिश्तों के चलते कैंसल की गई है। जिसके चलते तनवीर को वीजा के लिए सोशल मीडिया का सहारा लेना पड़ा है।

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement