Advertisement

पाक: क्वेटा में चार लोगों की गोली मारकर हत्या

पाकिस्तान के ब्लूचिस्तान प्रांत में गोलीबारी की तीन अगल-अलग घटनाओं में अल्पसंख्यक शिया मुसलमान समुदाय के तीन सदस्यों सहित चार लोगों की मौत हो गई और नौ अन्य घायल हो गए है।
पाक: क्वेटा में चार लोगों की गोली मारकर हत्या

यह घटनाएं सोमवार प्रतिबंधित संगठन बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) के रविवार रात की उस घटना की जिम्मेदारी लेने के बाद हुर्इं जिसमें पाकिस्तान के राष्ट्रपति ममनून हुसैन के बेटे पर किए गए विफल बम हमले में तीन लोगों की मौत हो गई थी और दर्जनों घायल हो गए थे। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि फातिमा जिन्ना रोड मार्केट में कुछ अज्ञात मोटरसाइकिल सवार बंदूकधारियों ने एक हजारा दुकानदार की गोली मारकर हत्या कर दी थी।

इस घटना में दो अन्य लोग घायल हो गए थे, जिसके बाद क्वेटा शहर में उपद्रव भड़क गया था। शहर के पुलिस प्रमुख अब्दुल रज्जाक चीमा ने बताया कि दुकानदार की हत्या के बाद हजारा शिया मुस्लिम समुदाय के लोग सड़कों पर आ गए और प्रदर्शर्न शुरू कर दिया। उन्होंने टायर जलाए और दुकानों पर पत्थर फेंककर उन्हें जबरन बंद कराया।

उन्होंने बताया कि इस घटना के कुछ ही देर बाद यहां से करीब एक किलोमीटर दूर कुछ बंदूकधारियों ने जिन्ना रोड स्थित दो मकानों पर गोलीबारी कर दी जिसमें हजारा समुदाय के दो लोगों सहित तीन लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad