Advertisement

अंसारी ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री हसीना से मुलाकात की

उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने शनिवार को मंगोलिया की राजधानी उलनबटोर में मुलाकात की और द्विपक्षीय एवं परस्पर हितों के मुद्दों पर चर्चा की।
अंसारी ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री हसीना से मुलाकात की

दोनों नेताओं ने 11वें एशिया-यूरोप शिखर सम्मेलन से इतर मुलाकात की। बहरहाल, दोनों नेताओं के बीच चर्चा की विस्तृत जानकारी उपलब्ध नहीं है। शिखर सम्मेलन के दौरान शुक्रवार को अंसारी ने हसीना से संक्षिप्त बातचीत की। उप राष्ट्रपति ने इस्तोनिया तावी रोएवास के प्रधानमंत्री और लिथुआनिया अलगिरदास बुतकेविसियस के प्रधानमंत्री के साथ-अलग अलग द्विपक्षीय बैठक की। उन्होंने लातवियाई राष्टपति रायमंद्स वेजोनिस से भी द्विपक्षीय बातचीत की। अंसारी ने शुक्रवार को सिंगापुर, थाईलैंड और वियतनाम के प्रधानमंत्रियों से भी बातचीत की। एएसईएम शिखर सम्मेलन के पहले दिन एशियाई और यूरोपीयन नेताओं ने फ्रांसीसी शहर नीस में हुए आतंकवादी हमले की निंदा की और आतंकवाद से निपटने की जरूरत को दोहराया।

शिखर सम्मेलन के दौरान नेताओं ने दक्षिण चीन सागर मुद्दे पर भी बातचीत की। कुछ दिन पहले फिलीपीन की ओर से पेश एक मामले में संयुक्त राष्ट समर्थित न्यायाधिकरण ने विवादित समुद्री क्षेत्र में चीन के ऐतिहासिक अधिकारों के दावे को खारिज कर दिया था। इसके अलावा उन्होंने सेना के इस्तेमाल के विरोध में और अंतरराष्ट्रीय समुद्र क्षेत्र में नौवहन की स्वतंत्रता की आवश्यकता पर अपनी आवाज उठाई।

एजेंसी

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad