Advertisement

अमेरिका में एयरपोर्ट से चोरी विमान उड़ान भरते ही हुआ दुर्घटनाग्रस्‍त

अमेरिका में सिएटल एयरपोर्ट से शुक्रवार को चोरी विमान उड़ान भरते ही केटरन टापू के पास...
अमेरिका में एयरपोर्ट से चोरी विमान उड़ान भरते ही हुआ दुर्घटनाग्रस्‍त

अमेरिका में सिएटल एयरपोर्ट से शुक्रवार को चोरी विमान उड़ान भरते ही केटरन टापू के पास दुर्घटनाग्रस्‍त हो गया। यह विमान अलास्‍का एयलाइंस की सहयोगी होराइजन एयर का था। अधिकारियों ने दावा किया है कि यह कोई आतंकवादी घटना नहीं थी बल्कि आत्महत्या का मामला है।

विमान को चुराने वाला शख्स एयरपोर्ट पर ही मैकेनिक के तौर पर कार्यरत था जिसकी शिनाख्त हो गई है। विमान को वाशिंगटन के सिएटल-टाकोमा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास विमान का दो सैन्‍य एफ-15 एयरक्राफ्ट ने भी पीछा किया था।

अलास्का एयरलाइंस के अधिकारी ने असोसियट प्रेस को बताया कि हॉरिजन एयर क्यू400 में कोई यात्री सवार नहीं थे। हालाकि घटना के बाद एयरपोर्ट पर कुछ देर तक सेवाएं बाधित रही। फेडरल एविएशन प्रशासन ने घटना के तुरंत बाद अलर्ट जारी कर दिया गया।  विमान को काफी नीचे उड़ते देख केटरन टापू के लोग भी अचरज में पड़ गए। अलास्का से ज्यादातर उड़ाने छोटे रास्ते के लिए उड़ान भरती हैं जिसमें 76 लोगों के बैठने की जगह है। वही मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियों ने उच्च स्तरीय जांच के आदेश दे दिये हैं।  

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad