Advertisement

एनएसजी की सदस्यता पर मैक्सिको का भी समर्थन, मोदी स्‍वदेश रवाना

पांच देशों की यात्रा पर गए पीएम मोदी गुरुवार को मैक्सिको से नई दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं। अमेरिका के बाद मैक्सिको पहुंचे मोदी ने मैक्सिकन राष्ट्रपति एनरिक पेना नीतो के साथ द्विपक्षीय वार्ता के बाद संयुक्त बयान में बताया कि एनएसजी में भारत की सदस्यता को लेकर मैक्सिको ने भी अपना समर्थन दिया है। इसके अलावा भारत और मैक्सिको अब नए क्षेत्रों में पारस्‍परिक सहयोग के साथ आगे बढ़ने पर राजी हो गए हैं।
एनएसजी की सदस्यता पर मैक्सिको का भी समर्थन, मोदी स्‍वदेश रवाना

पीएम मोेदी भारतीय समयानुसार गुरुवार सुबह करीब सवा पांच बजे मैक्सिको पहुंचे। पांच देशों की यात्रा पर मैक्सिको अंतिम चरण था। पीएम मोदी ने कहा कि मैक्सिको के राष्ट्रपति के साथ मेरी बातचीत काफी सफल रही। मैक्सिको पहला ऐसा लैैटिन अमेरिकी देश है, जिसने भारत को पहचाना है। रणनीतिक साझीदारी को लेकर अपने संबंध विकसित करने और इन्हें बेहतर बनाने के लिए हमारे बीच पारस्‍परिक सहयोग को लेकर काफी अच्‍छा माहौल बना है।

पीएम मोदी ने कहा कि हमारे द्विपक्षीय संबंधों में गहराई आई है। व्‍यापारिक संबंधों को भी आगे बढ़ाया जाएगा। विज्ञान और तकनीक में आईटी, ऊर्जा, फार्मा और ऑटोमोटिव जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों पर विचार किया जा रहा है।  पीएम मोदी ने कहा, मैं मैक्सिको के राष्ट्रपति का शुक्रिया अदा करता हूं कि उन्होंने एनएसजी में भारत की सदस्यता को लेकर अपना सकारात्मक समर्थन दिया है।

1986 में राजीव गांधी के बाद द्विपक्षीय बातचीत के लिए मैक्सिको जाने वाले नरेंद्र मोदी पहले प्रधानमंत्री हैं। साल 2012 में तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी-20 सम्मेलन में हिस्सा लेने मैक्सिको गए थे।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad