Advertisement

दुनियाभर में कोरोना से मौतोंं की संख्या 6 लाख के पार, पिछले 24 घंटे में आए 2.59 लाख नए मामले

दुनियाभर में फैले कोरोना वायरस का प्रकोप जारी है। विश्व में अबतक 213 देश कोरोना महामारी संक्रमण की चपेट...
दुनियाभर में कोरोना से मौतोंं की संख्या 6 लाख के पार, पिछले 24 घंटे में आए 2.59 लाख नए मामले

दुनियाभर में फैले कोरोना वायरस का प्रकोप जारी है। विश्व में अबतक 213 देश कोरोना महामारी संक्रमण की चपेट में है। पिछले 24 घंटे में 2.59 लाख नए मामले सामने आए हैं।

जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी का कहना है कि कोविड-19 से वैश्विक मौत का आंकड़ा 600,000 को पार कर गया है।

शनिवार की रात को यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के मुताबिक 140,103 मौतों के साथ संयुक्त राज्य अमेरिका सूची में सबसे ऊपर है। इसके बाद ब्राज़ील में 78,772 और यूनाइटेड किंगडम में 45,358 लोग मारे गए।

दुनिया भर में पुष्टि किए गए संक्रमणों की संख्या 14.2 मिलियन हो गई है, जिनमें से 3.7 मिलियन संयुक्त राज्य में हैं। ब्राजील में 2 मिलियन और भारत में 1 मिलियन से अधिक मामले हैं।

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने फिर से 259,848 के साथ नए संक्रमण के एक दिन के रिकॉर्ड की सूचना दी है।

16 देशों में कोरोना मरीजों की संख्या 17 लाख के पार पहुंच चुकी है। इनमें ईरान, पाकिस्तान, तुर्की, सउदी अरब, इटली, जर्मनी और बांग्लादेश भी शामिल है। भारत दुनिया में सबसे ज्यादा मामले के मामले में तीसरे स्थान पर है, जबकि सबसे अधिक मौत की सूची में आठवें नंबर पर है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad