Advertisement

दुनिया भर में कोरोना के 2 करोड़ 13 लाख से ज्यादा मामले

दुनिया भर में कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के...
दुनिया भर में कोरोना के 2 करोड़ 13 लाख से ज्यादा मामले

दुनिया भर में कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार, दुनिया भर में कोरोनावायरस मामलों की कुल संख्या 2 करोड़ 13 लाख से ज्यादा है, जबकि मौतों की तादाद 769,000 से अधिक हो गई हैं। 

यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने अपने नवीनतम अपडेट में जानकारी दी कि रविवार की सुबह तक कुल मामलों की संख्या 21,377,367  और मृत्यु की संख्या बढ़कर 769,652 हो गई। 

सीएसएसई के अनुसार, अमेरिका में दुनिया में सबसे अधिक संक्रमण और मृत्यु क्रमश: 769,652 और 169,463 है।   जबकि ब्राजील 3,317,096 संक्रमण और 107,232 मौतों के साथ दूसरे स्थान पर है।

सीएसएसई के आंकड़ों से पता चला है कि केसों के मामले में, भारत तीसरे (2,526,192) रैंक पर है, और उसके बाद रूस (915,808), दक्षिण अफ्रीका (583,653), मैक्सिको (517,714), पेरू (516,296), कोलंबिया (445,111), चिली (383,902), स्पेन (342,8132) का नंबर आता है।  इसके बाद ईरान (341,070), यूके (319,208), सऊदी अरब (297,315), अर्जेंटीना (289,100), पाकिस्तान (288,047), बांग्लादेश (274,525), इटली (254,438), फ्रांस (252,965), तुर्की (248,117), जर्मनी  (224,488), इराक (172,583), फिलीपींस (157,918), इंडोनेशिया (137,468), कनाडा (123,788), कतर (114,809), कजाकिस्तान (102,287) और इक्वाडोर (100,688) का स्थान है।

10,000 से अधिक मौतों वाले अन्य देश मेक्सिको (56,543), भारत (49,036), यूके (46,791), इटली (35,392), फ्रांस (30,410), स्पेन (28,617), पेरू (25,856), ईरान (19,492), रूस हैं।  (15,585), कोलंबिया (14,492), दक्षिण अफ्रीका (11,677) और चिली (10,395) है।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad