Advertisement

आईसीजे में दूसरी बार जज चुने गए दलवीर भंडारी

नीदरलैंड के हेग की अंतर्राष्ट्रीय अदालत में भारतीय जज दलवीर भंडारी ने जीत हासिल कर ली है। भंडारी...
आईसीजे में दूसरी बार जज चुने गए दलवीर भंडारी

नीदरलैंड के हेग की अंतर्राष्ट्रीय अदालत में भारतीय जज दलवीर भंडारी ने जीत हासिल कर ली है। भंडारी दूसरी बार अतंराष्ट्रीय अदालत के जज बने हैं।

जस्टिस दलवीर भंडारी को जनरल एसेंबली में 183 वोट मिले जबकि सिक्योरिटी काउंसिल में जस्टिस भंडारी को 15 मत हासिल हुए। भंडारी का मुकाबला ब्रिटेन के उम्मीदवार क्रिस्टोफर ग्रीनवुड से था।

गौरतलब है कि अंतर्राष्ट्रीय कोर्ट में 15 जज चुने जाने थे जिनमें से 14 जजों का चुनाव हो चुका था। 15वें जज के लिए ब्रिटेन की तरफ से ग्रीनवुड और भारत की ओर से जस्टिस भंडारी उम्मीदवार थे। आईसीजे  में जज के लिए यूएन जनरल एसेंबली और सुरक्षा परिषद दोनों में जीत हासिल करना आवश्यक था।

दलवीर की जीत पर भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट किया। उन्होंने लिखा “वंदे मातरम- इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस में भारत की जीत हुई। जय हिंद”

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad