Advertisement

आने वाले महीनों में कोरोना की स्थिति चिंताजनक होगीः डब्ल्यूएचओ

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के महानिदेशक तेद्रोस अधनोम घेब्रेयसस ने चेताते हुए कहा है कि...
आने वाले महीनों में कोरोना की स्थिति चिंताजनक होगीः डब्ल्यूएचओ

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के महानिदेशक तेद्रोस अधनोम घेब्रेयसस ने चेताते हुए कहा है कि वैश्विक महामारी बन चुके कोरोना वायरस से आने वाले महीनों में स्थिति और चिंताजनक हो सकती है।

तेद्रोस ने कहा, "हम लोग इस महामारी के चिंताजनक दौर में है। विशेषकर उत्तरी हेमप्शायर में। अगले कुछ महीने काफी कठिन होने वाले हैं।" उन्होंने कहा कि कुछ देशों की हालात काफी गंभीर है। उन्होंने कहा, "हम दुनियाभर के नेताओं से अपील करते है कि वह हालात को संभालने के लिए तुरंत एक्शन लें और स्कूल को दोबारा बंद करें।"

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad