
पाकिस्तान में अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के पेशावर में सोमवार को एक मस्जिद में दोपहर की नमाज की दौरान एक शक्तिशाली आत्मघाती बम विस्फोट में 25 लोगों की मौत हो गयी जबकि 120 अन्य घायल हो गये। सुरक्षा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि विस्फोट से मस्जिद का एक हिस्सा ढ़ह गया और माना जाता है कि कई लोग उसके मलबे के नीचे दबे हैं। अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि इस धमाके में 17 लोगों की जान चली गयी जबकि 95 घायल हुए।चश्मदीदों का कहना है कि घायलों में ज्यादातार पुलिसकर्मी हैं।
पेशावर के अस्पतालों में आपात स्थिति की घोषणा कर दी गयी है । अस्पताल प्रशासन ने लोगों से रक्तदान करने की अपील की है।