Advertisement

पाकिस्तान के पीएम इमरान खान के सचिवालय में लगी आग, राहत कार्य जारी

पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के कार्यालय में आग लगने की खबर है। एएनआई के मुताबिक, जिस इमारत...
पाकिस्तान के पीएम इमरान खान के सचिवालय में लगी आग, राहत कार्य जारी

पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के कार्यालय में आग लगने की खबर है। एएनआई के मुताबिक, जिस इमारत में आग लगी है, उसके छठें तल पर पाकिस्‍तानी प्रधानमंत्री का सचिवालय है। पाकिस्तान मीडिया के मुताबिक, पांचवें तल पर प्रधानमंत्री इमरान खान मौजूद थे। अभी तक आग लगने के कारण का पता नहीं चल सका है। इस बाबत इमरान खान या सरकार की भी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

राहतकर्मी मौजूद

फिलहाल यह जानकारी नहीं मिल सकी है इस आग से कितना नुकसान हुआ है। अभी तक सरकार की ओर से कोई बयान सामने नहीं आया है। बयान आने के बाद ही स्‍पष्‍ट हो सकेगा कि जान-माल की कितनी क्षति हुई है। इमारत के छठें तल पर भारी फोर्स तैनात है। घटनास्‍थल पर अग्निशमन दल की गाड़ियां और राहतकर्मी मौजूद हैं।


 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad