Advertisement

बिल क्लिंटन के घर और ओबामा के दफ्तर में पार्सल से भेजा गया संदिग्ध विस्फोटक

न्यूयॉर्क में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन और अमेरिका की पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी...
बिल क्लिंटन के घर और ओबामा के दफ्तर में पार्सल से भेजा गया संदिग्ध विस्फोटक

न्यूयॉर्क में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन और अमेरिका की पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन के घर पर संदिग्ध विस्फोटक मिलने की सूचना है। एएनआई के मुताबिक, इसी के साथ ही वाशिंगटन में अमेरिका के पूर्व राष्‍ट्रपति बराक ओबामा के ऑफिस पर भी संदिग्ध विस्फोटक मिलने की सूचना मिल रही है। सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और विस्फोटक की जांच की जा रही है।

 जानकारी के अनुसार, न्‍यूयॉर्क में अमेरिका के पूर्व राष्‍ट्रपति बिल क्‍लिंटन अपनी पत्‍नी हिलेरी क्‍लिंटन के साथ रहते हैं। बताया जाता है कि अमेरिका के पूर्व राष्‍ट्रपति के घर पर पार्सल के जरिए बम भेजने की कोशिश की गई है। हालांकि शुरुआती जांच में ही सुरक्षाकर्मियों ने विस्फोटक को पकड़ लिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पूरे इलाके को घेर लिया गया है। सुरक्षा में तैनात अधिकारी विस्फोटक भेजने वाले की जांच में जुटे हुए हैं।


 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad