Advertisement

शिखर सम्मेलन के लिए 14 देशों के राष्ट्राध्यक्ष जयपुर में

यह पहला मौका था कि किसी अंतरराष्ट्रीय शिखर सम्मेलन के लिए राष्ट्रीय राजधानी के बजाय जयपुर को चुना गया था। इस सम्मेलन मे भाग लेने के लिए 14 देशों के राष्ट्राध्यक्ष पहले ही जयपुर पहुंच चुके है।
शिखर सम्मेलन के लिए 14 देशों के राष्ट्राध्यक्ष जयपुर में

शिखर सम्मेलन के लिए 14 देशों के राष्ट्राध्यक्ष जयपुर में

‌भारत-प्रशांत द्वीप सहयोग मंच (आईपीआईसी) की बैठक के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा 14 देशों के राष्ट्राध्यक्ष जयपुर पहुंच चुके हैं जहां आज शाम होने वाली बैठक को प्रधानमंत्री संबोधित करेंगे।

शिखर सम्मेलन का मकसद प्राकृतिक संसाधनों से समृद्ध इन देशों के बीच व्यापारिक समझौते को मजबूत करना है। सम्मेलन में तीन राष्ट्रपति, पांच प्रधानमंत्री एवं अन्य देशों के मंत्री हिस्सा ले रहे हैं। इसमें पलाऊ, टुवालु, नौरू, पापुआ न्यूगिनी सोलोमन द्वीप समूह, माइक्रोनीशिया, मार्शल आइलैड्स, किरिबाती, समोआ, कुक आइलैड्स नीयू, टोंगा, ‌फिजी और वानुआतु जैसे देशों के राष्ट्राध्यक्ष और प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad