Advertisement

चीन तनाव के बीच अमेरिकी विदेश मंत्री पोम्पिओ और रक्षा मंत्री का अगले हफ्ते भारत दौरा, 2+2 वार्ता में होंगे शामिल

अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ और रक्षा मंत्री मार्क एस्पर अगले सप्ताह भारत आ रहे हैं। मार्क...
चीन तनाव के बीच अमेरिकी विदेश मंत्री पोम्पिओ और रक्षा मंत्री का अगले हफ्ते भारत दौरा, 2+2 वार्ता में होंगे शामिल

अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ और रक्षा मंत्री मार्क एस्पर अगले सप्ताह भारत आ रहे हैं। मार्क एस्पर ने मंगलवार को इस बात की जानकारी दी। गौरतलब है कि भारत और चीन के बीच सीमा विवाद को लेकर लगातार तनाव बने हुए हैं। अमेरिकी रक्षा मंत्री ने कहा, “भारत इस सदी में, हमारे लिए, इंडो-पेसिफिक में सबसे अच्छा परिणामी भागीदार होगा।“

अमेरिकी रक्षा मंत्री मार्क एस्पर ने कहा कि उनकी यात्रा पुराने गठबंधनों को मजबूत करने और अपने स्वयं के वैश्विक नेटवर्क के निर्माण के रूसी और चीनी प्रयासों के खिलाफ नए विकास के लिए एक व्यापक पहल का हिस्सा है।

इस संबंध में जारी एक बयान में केंद्र सरकार ने कहा गया, “समुद्री सुरक्षा के मामले में भारत अन्‍य देशों के साथ सहयोग बढ़ाने का इच्‍छुक है। मालाबार 2020 युद्धाभ्‍यास में ऑस्‍ट्रेलिया की नौसेना भी भाग लेगी।“

भारत और अमेरिका की द्विपक्षीय नौसेना सहयोग के तहत मालाबार युद्धाभ्‍यास 1992 में शुरू किया गया था। 2018 में यह वार्षिक युद्धाभ्‍यास फिलीपींस की गुआम के तट पर और 2019 में जापान के तट पर हुआ था। इस वर्ष यह बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में आयोजित होगा।

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement