Advertisement

मां काली एम्पायर स्टेट बिल्डिंग में

हाल ही में न्यूयॉर्क की एम्पायर स्टेट बिल्डिंग पर कला को बढ़ावा देने के लिए रोशनी से मां काली को चिन्हित किया गया। यह कार्यक्रम पर्यावरण संरक्षण और वन्य जीव संरक्षण के लिए की गई थी।
मां काली एम्पायर स्टेट बिल्डिंग में

कलाकार एंड्रोइड जोन्स ने मां काली की यह छवि गढ़ी थी। इस का उद्देश्य पारिस्थितिकीय असंतुलन और तेजी से खत्म हो रहे वन्य जीवों के प्रति संवेदना और जागरूकता जगाना था।

 

इस कला कर्म का शीर्षक बदलाव पर था और इसे फिल्मकार लुई सायोयोस ने आयोजित किया था। इस कला कर्म की समाप्ति इस अपील के साथ हुई कि समाप्ति पर्यावरण संरक्षण पर समाप्त हुई। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad