Advertisement

डोनाल्ड ट्रंप ने फेडरल रिजर्व की गवर्नर लिसा कुक को किया बर्खास्त, जानें क्या है वजह

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार देर रात फेडरल रिजर्व की गवर्नर लिसा कुक को बर्खास्त कर...
डोनाल्ड ट्रंप ने फेडरल रिजर्व की गवर्नर लिसा कुक को किया बर्खास्त, जानें क्या है वजह

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार देर रात फेडरल रिजर्व की गवर्नर लिसा कुक को बर्खास्त कर दिया। ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया मंच ‘ट्रुथ सोशल’ पर एक पोस्ट में यह जानकारी दी।

 

ट्रंप ने अपने ट्रुथ सोशल प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किए गए एक लेटर में कहा कि वह कुक को इसलिए बर्खास्त कर रहे हैं क्योंकि उन पर धोखाधड़ी के मॉर्टगेज आरोप लगे हैं। मॉर्टगेज सेक्टर की दिग्गज कंपनियों को नियंत्रित करने वाली एजेंसी में ट्रंप द्वारा नियुक्त बिल पुल्टे ने पिछले हफ्ते ये आरोप लगाए थे।

 

बिल पुल्टे ने आरोप लगाया कि लिसा कुक ने बेहतर मोर्टगेज शर्तें पाने के लिए 2021 में एन आर्बर, मिशिगन और अटलांटा में दो आवासों पर दावा किया था। अमेरिका में किराए पर लिए गए घरों पर मॉर्टगेज दरें अक्सर अधिक होती हैं।

 

लिसा कुक को हटाए जाने का ऐलान उनके उस बयान के कुछ दिनों बाद हुआ है जिसमें उन्होंने कहा था कि वह अपना पद नहीं छोड़ेंगी, जबकि ट्रंप ने पहले ही उनसे इस्तीफ़ा देने को कहा था।

 

ट्रंप ने इस फैसले का ऐलान करते हुए कहा कि उनके पास कुक को हटाने का संवैधानिक अधिकार है। लेकिन ऐसा करने से एक स्वतंत्र संस्था के रूप में फेड के नियंत्रण और आगे जाकर काम करने के तौर-तरीकों पर सवाल उठेंगे।

 

इस बर्खास्तगी से कानूनी लड़ाई छिड़ने की संभावना है और मामले की सुनवाई तक कुक को अपने पद पर बने रहने की अनुमति दी जा सकती है। लेकिन कुक को फेड के बजाय, पीड़ित के रूप में खुद अपनी कानूनी लड़ाई लड़नी होगी।

 

कुक को फेड के बोर्ड से हटाने से ट्रंप को अपनी मनपसंद नियुक्ति करने का अवसर मिलेगा। ट्रंप ने पहले ही कहा है कि वह केवल उन्हीं अधिकारियों की नियुक्ति करेंगे जो ब्याज दरों में कटौती का समर्थन करेंगे।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad