Advertisement

प्रदीप सिंह ने कॉमनवेल्थ चैम्पियनिशप में जीता गोल्ड, बनाया नया रिकार्ड

प्रदीप सिंह ने क्लीन एंड जर्क में नया राष्ट्रमंडल रिकार्ड बनाते हुए राष्ट्रमंडल चैम्पियनिशप के...
प्रदीप सिंह ने कॉमनवेल्थ चैम्पियनिशप में जीता गोल्ड, बनाया नया रिकार्ड

प्रदीप सिंह ने क्लीन एंड जर्क में नया राष्ट्रमंडल रिकार्ड बनाते हुए राष्ट्रमंडल चैम्पियनिशप के आखिरी दिन स्वर्ण पदक जीता। प्रदीप ने 109 किलोवर्ग में क्लीन एंड जर्क में 202 किलो वजन उठाया। उसने इस वर्ग में कुल 350 किलो वजन उठाया। दो बार के राष्ट्रमंडल खेल पदक विजेता विकास ठाकुर ने पुरूषों के 96 किलो वर्ग में रजत पदक जीता। उन्होंने कुल 338 किलो वजन उठाया। भारत ने युवा, जूनियर और सीनियर वर्गों में कई रिकार्ड तोड़ते हुए 35 पदक जीते।

अजय सिंह भी जीते गोल्ड

इससे पहले भारतीय वेटलिफ्टर अजय सिंह (81 किग्रा) ने कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप के क्लीन एंड जर्क में राष्ट्रमंडल रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता। बाईस वर्षीय अजय ने क्लीन एंड जर्क में अपने शरीर के वजन से दोगुना से ज्यादा भार (190 किग्रा) उठाते हुए ओलंपिक क्वालिफाइंग स्पर्धा के लिए अहम अंक भी हासिल किया।

एशियाई युवा एवं जूनियर भारोत्तोलन चैंपियनशिप में कांस्य पदक विजेता ने स्नैच वर्ग में 148 किग्रा का भार उठाया जिससे उनका कुल स्कोर 338 किग्रा हो गया। यह अजय का सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत प्रदर्शन भी है। इससे पहले उन्होंने अप्रैल में चीन के निंगबो में हुई एशियाई चैंपियनशिप में 320 किग्रा (142 किग्रा+178 किग्रा) का भार उठाया। उनका मौजूदा प्रयास इससे 18 किग्रा अधिक है।

ये भी जीते पदक

इस भार वर्ग में भारत के पापुल चांगमई ने रजत पदक हासिल किया। फरवरी में सीनियर राष्ट्रीय वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण जीतने वाले चांगमई ने कुल 313 किग्रा (135 किग्रा + 178 किग्रा) भार उठाया। पुरुषों के 87 किग्रा भार वर्ग में पी अनुराधा ने 221 किग्रा (100 किग्रा + 87 किग्रा) ने पीला तमगा, जबकि 89 किग्रा भारवर्ग में आरवी राहुल कुल 325 किग्रा (145 किग्रा + 180 किग्रा) उठाकर दूसरे स्थान पर रहे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad