पहले तो सिर्फ खबरें ही थीं कि सुजैन खान की नाराजगी दूर हो गई है। हो सकता है वह जल्द ही हृतिक रोशन के जीवन में दोबारा एंट्री ले लें। खबरों को तब पंख लग गए जब हृतिक ने पिक्चर परफेक्ट फोटो शेयर किया। पिक्चर परफेक्ट इसलिए कि मां पिंकी, बहन सुनयना और पूर्व पत्नी सुजैन खान और खुद हृतिक मुस्कुराते हुए साथ-साथ फोटो खिंचवा रहे हैं। फ्रेम में पापा रोशन नहीं हैं, हो सकता है यह फ्रेम उन्होंने ही बनाई हो। तो क्या हृतिक और सुजैन एक-दूसरे को कहेंगे, ‘फिर मिलेंगे’ या दोनों फिर मिलेंगे।
फिर मिलेंगे
                                बॉलीवुड की दिलचस्प खबरे                            
                            
                        
                                                                    
                                                            Advertisement
                Advertisement
            
            Advertisement