Advertisement
5 जनवरी 2026 · JAN 05 , 2026

सप्तरंग

ग्लैमर जगत की खबरें
शाहरुख-काजोल

कहां से कहां तक

सिमरन और राज दोनों ने ही अपनी जिंदगी इस एक फिल्म के बहाने जी ली। दिलवाले दुलहनिया ले जाएंगे, जिसे शायद ही कोई इसके पूरे नाम से पुकारता हो। डीडीएलजे की इस जोड़ी की कामयाबी के तीस साल हो गए। इस मौके पर लंदन के लीसेस्टर स्कवेयर में काजोल और शाहरुख की कांस्य प्रतिमा लगाई गई। मौके पर दोनों मौजूद रहे। रोमांटिक फिल्मों की कल्ट इस मूवी में काम करने से पहले दोनों को भी कहां पता था कि यह दास्तां इतनी लंबी चलेगी।

दो बाहरी

कार्तिक आर्यन

न लीजिए उन्हें गंभीरता से, फर्क क्या पड़ता है। कार्तिक आर्यन के सिर पर अभी भी ‘बाहरी’ की चिप्पी लगी हुई है, सो उन्होंने सोचा सच के किसी बाहरी के साथ ही तालमेल हो जाए। कार्तिक आर्यन अपनी फिल्म तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी को लेकर उतनी चर्चा नहीं बटोर पा रहे थे। बीच में उन्हें सऊदी अरब के रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में जाना पड़ा। वहां मिले जैक स्पैरो यानी जॉनी डेप। बंदे का नाम ही काफी है, ऐसे में गलबहियां वाली फोटू मिल जाए, तो कहने को क्या रह जाता है। 

परीकथा सी

तमन्ना भाटिया

हालांकि फिल्म तो हिंदी फिल्म जगत के दिग्गज वी. शांताराम पर बन रही है। जाहिर है, इसमें उनकी पत्नी की भूमिका भी महत्वपूर्ण होगी ही। वी. शांतराम नाम से ही बन रही फिल्म में तमन्ना भाटिया उनकी दूसरी पत्नी जयश्री की भूमिका निभा रही हैं। फिलहाल तो जयश्री ने राजा रवि वर्मा के चित्र जैसी क्लासिक शैली में गुलाबी नववारी साड़ी में फोटो शेयर की है। यह फोटो देख कर तो यही लग रहा है कि यह फिल्म हट कर रहने वाली है। इस दिग्गज के बारे में जानना वो भी पत्नी की नजह से वाकई दिलचस्प होगा।

ठेंगे पे

रिया चक्रवर्ती

एक दोस्ती ने रिया चक्रवर्ती की किस्मत और जिंदगी दोनों बदल दी। सुशांत राजपूत से उनकी दोस्ती और सुशांत की आत्महत्या ने उन्हें जेल तक के दिन दिखाए। जेल से आने के बाद भी जनता उनके बारे में धारणाएं नहीं तोड़ पाई। अब रिया ने एक्टिंग की दुनिया छोड़ कर अपना ब्रांड शुरू किया। मध्यमवर्ग के लिए कपड़े बनाने की यह कंपनी की वैल्यूएशन 40 करोड़ रुपये पार कर गई है।

जादू’ तेरी नजर

शबाना आजमी

शादी के 41 साल पूरे करने पर शबाना आजमी अपनी जिंदगी के जादू यानी पतिदेव जावेद अख्तर के साथ इस अंदाज में नजर आईं कि नजरें थम गईं। फोटो के साथ उन्होंने लिखा, ‘‘शादी के 41 साल बाद भी एक-दूसरे को इतनी नरमी से देख पाना, ही सब कुछ कहता है।’’ जावेद अख्तर का निक नेम जादू है। उन्होंने अपने जादू को इस अंदाज में शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं दीं। दोनों का यह फोटो खूब वायरल हुआ। इस नजरों के जादू पर इतने कमेंट देख कर कहा जा सकता है, ऐसे न मुझे तुम देखो।

 

Advertisement
Advertisement
Advertisement