Advertisement

सप्तरंग

ग्लैमर जगत की खबरें
महुआ मोइत्रा और पंकज त्रिपाठी

नेता-अभिनेता

सबसे खूबसूरत सांसद के कहने का बहुत मोल होता है। यह मोल तुम क्या जानो त्रिपाठी बाबू। तभी तो महुआ मोइत्रा के ये कहने पर कि आप उनके क्रश हैं, पंकज त्रिपाठी जी आपने कोई जवाब ही नहीं दिया। महुआ मोइत्रा ने बताया कि उन्हें पकंज त्रिपाठी बहुत पसंद हैं। उनकी वजह से उन्हें मिर्जापुर बहुत पसंद है और उन्होंने उसका एक-एक सीन बड़े गौर से देखा है। महुआ ने पंकज को एक खत भी लिखा था, जिसमें उन्होंने अपना हाल ए दिल लिख दिया था। महुआ चाहती थीं कि पंकज उनके साथ एक कॉफी पिएं। पता नहीं खत पंकज तक पहुंचा कि नहीं क्योंकि कॉफी का प्याला ठंडा हो गया है और कालीन भैया का कहीं अता-पता नहीं है।

ये नहीं तो वो

मुनव्वर फारूकी

कितने लोग इस बात से इत्तेफाक रखेंगे, यह तो पता नहीं पर कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी का मानना है कि हर भारतीय का सपना रहता है कि वह या तो क्रिकेटर बने या फिर एक्टर। तो फाइनली मुनव्वर दूसरी कैटेगरी में खुद को शामिल करा ले गए हैं। सब विवादों से परे उन्होंने बतौर एक्टर कैमरे का सामना कर लिया और उनकी सीरीज फर्स्ट कॉपी को लोगों ने काफी पसंद किया। जल्द ही दूसरा सीजन आने वाला है और वे इससे उत्साहित हैं कि वे खुशकिस्मत हैं, जो उन्हें यह मौका मिल गया।

नजर लगे

मृणाल ठाकुर और धनुष

चुपके-चुपके ये कौन है, जो पीछे खड़ा मुस्कराता है, ये कौन है, जो बताना भी चाहता है, छुपाना भी। आजकल मृणाल ठाकुर इसी दौर से गुजर रही हैं। उन्हें सबको बताना भी है कि उन्हें मुहब्बत हो गई है, लेकिन डरती हैं कि किसी की नजर न लग जाए। इसे बेखबर धनुष उनके कहने पर बस मुस्कराते हुए खड़े हो जाते हैं और जब डेटिंग की खबरें उड़ती हैं, तो न हां बोलते हैं, न ना। इतनी सी बात है, यह कोई राज थोड़े है, जो छुपा हुआ है। इन दो खूबसूरत मुस्कराहटों के पीछे प्यार है और ये सेल्फी बस इस इकरारनामे की छोटी सी पेशगी है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement