Advertisement

विश्व कप विजेता टीम को मिलेगी इतिहास की सबसे बड़ी ईनामी राशि

इंग्लैंड में खेले जाने वाले इस विश्व कप की विजेता टीम को ईनाम के तौर पर विश्व कप इतिहास की सबसे बड़ी...
विश्व कप विजेता टीम को मिलेगी इतिहास की सबसे बड़ी ईनामी राशि

इंग्लैंड में खेले जाने वाले इस विश्व कप की विजेता टीम को ईनाम के तौर पर विश्व कप इतिहास की सबसे बड़ी ईनामी राशि दी जाएगी। इस बार जो टीम खिताब जीतेगी उसे 40 लाख डॉलर यानी करीब 28 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। ये इस टूर्नामेंट में दी जाने वाली अब तक की सबसे बड़ी ईनामी राशि होगी। इस राशि के साथ विनर टीम को एक ट्रॉफी भी दी जाएगी। 

70.12 करोड़ रुपये कुल ईनाम राशि

आइसीसी के मुताबिक इस बार टूर्नामेंट में ईनाम के तौर पर कुल एक करोड़ डॉलर यानी करीब 70.12 करोड़ रुपये दिये जाएंगे। इस टूर्नामेंट की उप-विजेता टीम को इस  बार 20 लाख डॉलर यानी करीब 14 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। वहीं सेमीफाइनल में हारने वाली दोनों टीमों को 8 लाख डॉलर यानी करीब 5.60 करोड़ रुपये ईनाम के तौर पर दिए जाएंगे। इस बार विश्व कप में कुल 48 मैच खेले जाएंगे और ये टूर्नामेंट 46 दिनों तक चलेगा। इस बार सारे मुकाबले कुल 11 वेन्यू पर खेले जाएंगे और इसकी शुरुआत 30 मई से होगी। हर लीग मैच के लिए भी ईनामी राशि दी जाएगी। 

30 मई से 14 जुलाई तक चलेगा टूर्नामेंट

यह टूर्नामेंट 30 मई से 14 जुलाई तक चलेगा। सेमीफाइनल क्रमश: 9 और 11 जुलाई को बर्मिंघम के मैनचेस्टर और एजबेस्टन के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाएगा, जबकि लॉर्ड्स 14 जुलाई को फाइनल की मेजबानी करेगा।

ऑस्ट्रेलिया है सबसे सफल टीम

इंग्लैंड और वेल्स ने पहले 1975, 1979, 1983 और 1999 में विश्व कप का मंचन किया था। ऑस्ट्रेलिया सबसे सफल टीम है, जिसने 1987, 1999, 2003, 2007 और 2015 में विश्व कप जीता है। वेस्ट इंडीज ने 1975 और 1979 में पहले दो संस्करण जीते थे। जबकि भारत 1983 और 2011 में जीता था। अन्य विजेता 1992 में पाकिस्तान और 1996 में श्रीलंका हैं।

मुकाबले राउंड रॉबिन सिस्टम से खेला जाएगा

विश्व कप का आगाज 30 मई को मेजबान इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले मैच के साथ होगा। इस बार के मुकाबले राउंड रॉबिन सिस्टम के आधार पर खेली जाएगी। यानी हर टीम को हर एक के साथ मुकाबले खेलने होंगे। आखिर में शुरुआत की चार टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेगी और इनमें से दो टीम फाइनल में पहुंचेगी। 

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 इनामी राशि:

विजेता : 40 लाख डॉलर (करीब 28 करोड़ रुपये)

उपविजेता : 20 लाख डॉलर (करीब 14 करोड़ रुपये)

सेमीफाइनल हारने वाली टीमें : 8-8 लाख डॉलर (करीब 5.60 करोड़ रुपये )

हर लीग मैच के विजेता को : 40000 डॉलर (करीब 28 लाख रुपये)

लीग चरण से आगे जाने वाली टीमों को: 1 लाख डॉलर (करीब 70 लाख रुपये)

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad