बोल्ट ने शुक्रवार को धीमी शुरूआत के बावजूद 100 मी. की सेमीफाइनल हीट 10.04 सेंकेड से जीती। बोल्ट ने अपने ट्विटर अकाउंट में बयान में लिखा, बीती रात पहले राउंड और आज सेमीफाइनल के बाद मेरी हैमस्ट्रिंग में परेशानी हो रही थी। राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में मुख्य डाक्टर के देखने के बाद पता चला कि मेरी हैमस्ट्रिंग में ग्रेड एक की चोट है। ग्रेड एक हैमस्ट्रिंग की बहुत मामूली चोट होती है, जिसमें सिर्फ एक मांसपेशी में स्टेन होता है और इससे उबरने के लिये उन्हें एक हफ्ते का समय लगेगा। इन ट्रायल्स के फाइनल में भाग नहीं लेने से बोल्ट का अगले महीने ब्राजील में 100, 200 और चार गुणा 100 मीटर में लगातार तीसरा ओलंपिक स्वर्ण पदक जीतने की कोशिश का सपना नहीं टूटेगा। लेकिन बोल्ट को रियो खेलों से पहले अपनी फिटनेस साबित करनी होगी। वह लंदन में डायमंड लीग में भाग लेने की योजना बना रहे हैं। उन्होंने कहा, मैं तुंरत इलाज करा रहा हूं और उम्मीद करता हूं कि रियो ओलंपिक खेलों में चयन हासिल करने के लिये 22 जुलाई को लंदन एनिवर्सिरी खेलों में अपनी फिटनेस साबित कर दूंगा।
चोट के कारण बोल्ट ओलंपिक ट्रायल से हटे
मौजूदा ओलंपिक और 100 मी. के विश्व चैम्पियन उसेन बोल्ट हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण जमैका के राष्ट्रीय ओलंपिक ट्रायल्स से हट गये हैं।

Advertisement
Advertisement
Advertisement