Advertisement

गांगुली ने कहा आईपीएल 2020 को होगा आयोजन, कोरोनावायरस को संभालने के लिए करेंगे उचित उपाय

कोरोना वायरस के डर से अभी तक कई खेल प्रभावित हो चुके हैं, ऐसे में सवाल यह है कि क्या इस महामारी के बीच...
गांगुली ने कहा आईपीएल 2020 को होगा आयोजन, कोरोनावायरस को संभालने के लिए करेंगे उचित उपाय

कोरोना वायरस के डर से अभी तक कई खेल प्रभावित हो चुके हैं, ऐसे में सवाल यह है कि क्या इस महामारी के बीच इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 2020 संस्करण का आयोजन होगा। बीसीसीआई ने इसे लेकर अपना रुख स्पष्ट किया और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने शुक्रवार को पीटीआई को बताया कि आईपीएल ‘ऑन’ है और बोर्ड 29 मार्च से शुरू हो रहे इस टूर्नामेंट के सुचारू आयोजन को लेकर हर जरूरी कदम उठाने को तैयार है।

मुंबई में 29 मार्च से शुरू होगा टूर्नामेंट

भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय दोनों सितारों से लैस टी-20 का यह मेगाइवेंट मुंबई में 29 मार्च से शुरू होगा। भारत के कोरोनावायरस रोगी की गिनती वर्तमान में 31 है, जिसमें 16 इटैलियन पर्यटक शामिल हैं। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर, घातक प्रकोप ने अब तक 3,300 से अधिक लोगों की जान लेली है और 85 देशों में लगभग 100,000 को संक्रमित किया है। गांगुली ने कहा, ‘आईपीएल बिल्कुल ऑन है। हर जगह, टूर्नामेंट चल रहे हैं। इंग्लैंड पहले से ही श्रीलंका में है। दक्षिण अफ्रीका यहां हैं। यह कोई मुद्दा नहीं है।’

काउंटी टीमों का दिया उदाहरण

आगे उन्होंने कहा, ‘काउंटी टीमें पूरी दुनिया में यात्रा कर रही हैं। वे खेलने के लिए संयुक्त अरब अमीरात के अबू धाबी तक जा रही हैं। इसलिए कोई समस्या नहीं है।’ जब गांगुली से यह पूछा गया कि खिलाड़ियों और प्रशंसक प्रभावित ना हों इसके लिए एहतियाती उपायों के बारे में क्या कदम उठाए गए हैं पर उन्होंने कहा कि एक मेडिकल टीम इसकी बारीकियों पर जोर दे रही है।

अस्पतालों के संपर्क में है

उन्होंने कहा, ‘हम सभी सावधानी बरतेंगे। मुझे नहीं पता कि अतिरिक्त उपाय क्या हैं। यह केवल चिकित्सा टीम ही हमें उस बारे में बता पाएगी। मेडिकल टीम पहले से ही अस्पतालों के संपर्क में है ताकि सब कुछ उपलब्ध हो। हम वही करेंगे जो डॉक्टर कहते हैं, वे पेशेवर हैं। सभी मेडिकल मुद्दों को मेडिकल टीम द्वारा संबोधित किया जाएगा। हर टूर्नामेंट चलेगा।’

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad