टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने अपनी बल्लेबाजी की असली प्रेरणा का खुलासा किया है। सहवाग ने बताया कि रामायण के किरदार अंगद उनकी बल्लेबाजी की असली प्रेरणा स्तोत्र हैं। अपने जमाने के सबसे आक्रामक बल्लेबाजों में शामिल सहवाग ने कहा कि उन्हें अंगद से काफी प्रेरणा मिली। अंगद रामायण में वानर सेना का हिस्सा थे, जिन्होंने भगवान राम को लंका से सीता को बचाने में मदद की थी। सहवाग ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर अंगद का फोटो शेयर किया और बताया कि आखिर यह किरदार उनके लिए इतना प्रेरणादायक क्यो हैं। सहवाग ने ट्वीट किया, 'तो यही हैं वो, जिनसे मुझे बल्लेबाजी की प्रेरणा मिली। पैर हिलाना मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन है।
भारत में कोरोना वायरस के खिलाफ जंग जीतने के लिए 21 दिनों का लॉकडाउन किया गया था। इसी बीच लोगों को घरों में रहने के लिए कहा गया था, क्योंकि इस वायरस के संक्रमण से बचने के लिए सोशल डिस्टेंशिंग जरूरी है। घर में बने रहने के लिए लोगों ने टीवी पर रामायण की अपील की थी, जिसे अब डीडी नेशनल पर प्रसारित किया जा रहा है। इसी को देखकर वीरेंद्र सहवाग को भी अपना बल्लेबाजी का असली प्रेरणा स्त्रोत याद आ गया।
ट्वीटर पर शेयर की तस्वीरें
वीरेंद्र सहवाग ने रविवार की रात अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर दो तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें अंगद के पैर को कोई हिला भी नहीं पा रहा है। रविवार की रात ही दूरदर्शन पर रामायण का ये एपिसोड प्रसारित किया गया था जिसमें बाली के बेटे अगंद ने अपना पैर रावण की सभा में जमा दिया था, जिसे वीर पराक्रमी राक्षस हिला भी नहीं सके थे। वीरेंद्र सहवाग ने अंगद के पैर जमाने की दो तस्वीरों को शेयर किया है, जिसके कैप्शन में लिखा है, "जहां से मैंने अपनी बल्लेबाजी की प्रेरणा ली। पैर हिलाना मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन है। अंगद जी रॉक्स"
तिहरे शतक जमाने वाले एकमात्र भारतीय बल्लेबाज
सहवाग एकमात्र भारतीय बल्लेबाज हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में दो तिहरे शतक जमाए हैं। वीरू ने पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तिहरे शतक जमाए हैं। सहवाग ने भारत के लिए 251 वनडे और 104 टेस्ट खेले, जिसमें क्रमश: 8273 और 8586 रन बनाए हैं। कोरोना वायरस के कारण देश में लॉकडाउन है। सहवाग ने लोगों से घर में रहने की अपील की और मेडिकल स्टाफ की जमकर तारीफ भी की।
 
                                                 
                             
                                                 
                                                 
			 
                     
                    