Advertisement

ओलंपिक को 2021 तक स्थगित करने से आईओसी को होगा करोड़ों डॉलर का नुकसानः थॉमक बाक

अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के अध्यक्ष थॉमस बाक ने बुधवार को कहा कि टोक्यो ओलंपिक खेलों को 2021 तक...
ओलंपिक को 2021 तक स्थगित करने से आईओसी को होगा करोड़ों डॉलर का नुकसानः थॉमक बाक

अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के अध्यक्ष थॉमस बाक ने बुधवार को कहा कि टोक्यो ओलंपिक खेलों को 2021 तक स्थगित करने से आईओसी को करोड़ों डॉलर का नुकसान होगा। जर्मनी के पूर्व ओलंपियन बाक ने ओलंपिक अभियान को लिखे पत्र में कहा, ‘‘हमें पहले ही पता है कि हमें खेलों को स्थगित करने के कारण करोड़ों अमेरिकी डालर का नुकसान उठाना होगा।’’

एक अरब अमेरिकी डॉलर की धनराशि रिजर्व के तौर पर मौजूद है

बाक ने कहा कि आईओसी टोक्यो के प्रति अपनी वित्तीय जिम्मेदारी को पूरा करेगा लेकिन इसमें संभवत: कटौती की जा सकती है। उन्होंने कहा, ‘‘हमें साथ ही स्थगित हो चुके खेलों को हमारे द्वारा मुहैया कराई जाने वाली सभी सेवाओं पर गौर करना होगा और उनकी समीक्षा करनी होगी।’’ बाक ने कहा, ‘‘आईओसी स्थगित हो चुके इन खेलों के संचालन के अपने हिस्से के कार्य और खर्चे के हिस्से के लिए जिम्मेदार बना रहेगा। आईओसी के पास लगभग एक अरब अमेरिकी डॉलर की धनराशि रिजर्व के तौर पर है।

पहले इस साल 24 जुलाई से होना था टोक्यो ओलंपिक

टोक्यो ओलंपिक का आयोजन इस साल 24 जुलाई से होना था, लेकिन आईओसी ने एतिहासिक फैसला करते हुए इन खेलों को 23 जुलाई से आठ अगस्त 2021 तक स्थगित कर दिया। टोक्यो खेलों की आयोजन समिति के प्रमुख योशिरो मोरी ने कहा है कि अगर कोरोना वायरस महामारी को एक साल के भीतर नियंत्रित नहीं किया गया तो खेलों को दोबारा स्थगित नहीं किया जाएगा और ये रद्द हो जाएंगे।

प्रभावी टीका नहीं बनने तक मुश्किल होगा आयोजन

वहीं मंगलवार को जापान मेडिकल संघ के अध्यक्ष योशिटेक योकोकुरा ने कहा कि जुलाई 2021 में ओलंपिक का आयोजन तभी संभव होगा जब जापान में हीं नहीं बल्कि पूरी दुनिया में इस संक्रमण पर काबू पा लिया जाएगा। योकोकुरा ने कहा, ''मेरे विचार से ओलंपिक का आयोजन तब तक मुश्किल होगा जब तक इसका प्रभावी टीका नहीं बना लिया जाता।''

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement