Advertisement

भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान छेत्री की भावुक अपील, हमें गाली दीजिए मगर खेल तो देखिए

भारत क्रिकेट प्रधान देश है इसलिए दूसरे खेलों खासकर फुटबॉल में हमारी दिलचस्पी नहीं है और यह बात भारतीय...
भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान छेत्री की भावुक अपील, हमें गाली दीजिए मगर खेल तो देखिए

भारत क्रिकेट प्रधान देश है इसलिए दूसरे खेलों खासकर फुटबॉल में हमारी दिलचस्पी नहीं है और यह बात भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री को टीस दे रही है।

मुंबई में खेले जा रहे फोर नेशन इंटरकॉन्टिनेंटल कप के पहले मैच में भारतीय फुटबॉल टीम ने शुक्रवार को शानदार अंदाज में आगाज किया। पहले मैच में सुनील छेत्री की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने चीनी ताइपेई को 5-0 के अंतर से मात दी। इस मैच में जीत के हीरो कप्तान छेत्री रहे जिन्होंने आठ साल बाद हैट्रिक जड़ी। लेकिन टीम इंडिया की इस जीत के बाद कप्तान छेत्री ने ट्विटर पर एक वीडियो संदेश जारी कर लोगों से टीम का समर्थन करने की भावुक अपील की। इसके बाद उन्हें भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली का समर्थन भी मिला।

क्या कहा सुनील छेत्री ने

सुनील छेत्री ने वीडियो में कहा, ‘आज मैं उन लोगों के लिए वीडियो नहीं बना रहा जो स्टेडियम में मैच देखने आए। मैं आज उन लोगों से अपील कर रहा हूं जो मैदान पर नहीं आए।  वो सभी लोग जो फुटबॉल फैन नहीं हैं आपसे निवेदन है कि स्टेडियम में आकर हमारा समर्थन करें। इसकी दो वजहें हैं। पहली, ये दुनिया का सर्वश्रेष्ठ खेल है और दूसरी कि हम अपने देश के लिए खेलते हैं। मैं एक बात सुनिश्चित करता हूं कि एक बार आप मैदान पर हमें खेलता देखने आएंगे तो लौटते समय वही व्यक्ति नहीं रहेंगे।‘

उन्होंने आगे कहा, ‘मेरा मतलब इंटरनेट पर गाली देना और आलोचना करना कोई मजेदार नहीं है। स्टेडियम में आइए और ये हमारे चेहरे के सामने वहीं कीजिए। हम पर चिल्लाइए, हमें गालियां दीजिए। कौन जानता है कि एक दिन ये आपको बदल दे या हमारे लिए एक श्रृंखला की शुरुआत कर दे। मेरी उन सभी लोगों से अपील है जो देर होने की वजह से या ऑफिस, कॉलेज से नहीं आ पाते हैं। प्लीज आइए और हमें स्टेडियम में खेलता देखिए। आप लोगों को इस बात का कतई अंदाजा नहीं है कि आप और आपका समर्थन हमारे लिए कितना मायने रखता है।‘


विराट कोहली का समर्थन

उनके संदेश जारी करने के बाद सोशल मीडिया पर बहुत सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने शनिवार को एक वीडियो मैसेज जारी कर लोगों से फुटबॉल टीम का समर्थन करने की अपील की। विराट ने छेत्री की अपील के समर्थन में जारी वीडियो जारी कर भारतीय प्रशंसकों से अपील करते हुए कहा, ‘मेरे मित्र और भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने कुछ समय पहले एक वीडियो पोस्ट किया था। मैं आप सभी से निवेदन करता हूं कि आप जाकर भारतीय फुटबॉल टीम का समर्थन करें। जो कोई भी व्यक्ति जिस तरह का खेल पसंद करता है वो स्टेडियम में जाकर टीम के लिए चीयर करे। ये एक प्रतिभाशाली टीम है और मैंने इन खिलाड़ियों को पिछले कुछ सीजन में बेहतर होते देखा है। इससे हमारे देश में स्पोर्ट्स कल्चर के विकास का जो सपना हमने देखा है वो पूरा होगा। अगर हम आगे चलकर एक स्पोर्ट्स नेशन के रूप में पहचान बनाना चाहते हैं तो इसके लिए आगे आकर सभी खेलों का बराबरी से समर्थन करना होगा।‘

विराट ने आगे कहा, ‘हो सकता है कि आने वाले समय में आपके बच्चे खिलाड़ी बनें और उन्हें भी लोगों के समर्थन की जरूरत पड़ेगी। इसलिए आप इस लिहाज से सोचो कि इससे आप खिलाड़ियों के साथ-साथ देश के विकास में मदद कर रहे हैं। क्योंकि ये आपके देश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं और उन्हें इस पर गर्व है। मैं आपसे फिर अनुरोध करता हूं कि आप वहां जाइए और उनकी हौसलाअफजाई कीजिए। क्योंकि संयोगवश हम सभी मिलकर भारत को एक स्पोर्टिंग नेशन में तब्दील करना चाहते हैं। इसमें आपका योगदान सबसे बड़ा होगा। प्लीज उनका समर्थन करें और उन्हें खेलता देखे। मेरी ओर से उन्हें बहुत बहुत शुभकामनाएं!’


आपको बता दें कि इंटरकॉन्टिनेंटल कप फुटबॉल टूर्नामेंट में भारत 4, 7 और संभवतः 10 जून को अपना मुकाबला खेलेगा। इसलिए छेत्री वीडियो में मुंबई में रहनेवालों से मैच देखने के लिए आने की अपील की है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad