Advertisement

सौरभ गांगुली ने इस्तीफे को लेकर तमाम तरह की अटकलों पर लगाया विराम, बताया क्या है उनका नया प्लान

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बुधवार को एक ट्वीट कर तहलका मचा...
सौरभ गांगुली ने इस्तीफे को लेकर तमाम तरह की अटकलों पर लगाया विराम, बताया क्या है उनका नया प्लान

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बुधवार को एक ट्वीट कर तहलका मचा दिया। गांगुली ने सोशल मीडिया पर इमोशनल पोस्ट भी लिखा। उनके इस ट्वीट से अटकलें लगने लगी कि वह बीसीसीआई के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने वाले हैं। हालांकि बाद में तमाम तरह की अटकलों पर पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने विराम लगा दिया।

सौरभ गांगुली ने कहा है कि उन्होंने अपने पद से इस्तीफा नहीं दिया है और ना ही कुछ और बात है। समाचार एजेंसी एएनआई ने गांगुली के हवाले से लिखा है कि मैं कुछ ऐसा शुरू करने की योजना बना रहा हूं जो मुझे लगता है कि शायद बहुत से लोगों की मदद करेगा। बीसीसीआई अध्यक्ष ने कहा, ‘मैंने बीसीसीआई पद से इस्तीफा नहीं दिया और ना ही और कुछ बात है। मैं एक नया एजुकेशन ऐप वर्ल्ड वाइड लॉन्च कर रहा हूं। इसके अलावा कोई और बात नहीं है।'

हालांकि गांगुली से पहले बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कन्फर्म करते हुए कहा कि गांगुली ने अपने पद से इस्तीफा नहीं दिया है।

इससे पहले, सौरभ गांगुली ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से एक भावुक पोस्ट शेयर किया। इस पोस्ट में उन्होंने अभी तक के सफर के लिए फैंस और साथी खिलाड़ियों का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने लिखा,  'आज मैं कुछ शुरू करने की योजना बना रहा हूं, जिससे मुझे लगता है कि शायद कई लोगों की मदद होगी। मैं उम्मीद करता हूं कि जीवन के इस नए अध्याय में आपका साथ यूं ही बना रहेगा।'

गांगुली की हाल ही में गृह मंत्री अमित शाह के साथ मुलाकात हुई थी और इसके बाद ऐसी अटकलें लगने लगी थी कि वो बीजेपी में शामिल होने वाले हैं।

बता दें कि अक्टूबर 2019 में सौरभ गांगुली बीसीसीआई के अध्यक्ष बने थे। उनका कार्यकाल इस साल सितंबर तक है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement