Advertisement

एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप: बजरंग पुनिया ने जीता गोल्ड मेडल

भारतीय कुश्ती जगत के लिए शनिवार का दिन शानदार रहा रहा। एशियाई कुश्ती चैम्पियनशिप में भारत के लिए बजरंग पुनिया ने गोल्ड मेडल जीत लिया। उन्होंने फ्रीस्टाइल के 65 किग्रा वर्ग में दक्षिण कोरिया के ली सुंग चुल को हराया।
एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप: बजरंग पुनिया ने जीता गोल्ड मेडल

पुरुष 65 किग्रा के फाइनल मुकाबले में बजरंग ने चुल को 6-2 से हराकर यह कीर्तिमान अपने नाम किया। खराब शुरुआत के बाद बजरंग ने शानदार वापसी कीय़। मुकाबला अंतिम राउंड तक गया। और अंततः बजरंग को 6-2 से जीत मिल गई।

इससे पहले उन्होंने दिन में सेमीफाइनल की पारी में शानदार प्रदर्शन करते हुए 65 किग्रा वजन वर्ग में कुकगवांग किम को मात देते हुए फाइनल में जगह बनाई थी। इस कड़े मुकाबले के बीच बजरंग ने किम को 3-2 से हराया था।

प्रधानमंत्री ने दी बधाई

बजरंग पुनिया के गोल्‍ड मेडल जीतने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर उन्‍हें बधाई दी है। पीएम मोदी ने ट्वीट किया है, ''एशियाई कुश्ती चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने के लिए बजरंग पूनिया को बधाई। भारत को उनकी इस बेहतरीन उपलब्धि पर बेहद गर्व है।''.

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad