Advertisement

आईपीएल : सनराइजर्स के खिलाफ दहाड़ पाएंगे लायंस!

पिछले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स से मिली शर्मनाक हार को भुलाते हुए गुजरात लायंस कल आईपीएल में अपने मैदान से बाहर अपने पहले मैच में गत चैम्पियन सनराइजर्स हैदराबाद से खेलेंगे।
आईपीएल : सनराइजर्स के खिलाफ दहाड़ पाएंगे लायंस!

पहले मैच में रायल चैलेंजर्स बेंगलौर को हराने के बाद सनराइजर्स के हौसले बुलंद है जबकि गुजरात को केकेआर ने कल दस विकेट से मात दी।

सनराजइर्स के लिये युवराज सिंह ने शानदार बल्लेबाजी की और आस्ट्रेलिया के मोइजेस हेनरिक्स तथा बेन कटिंग ने बल्ले और गेंद दोनों से कमाल दिखाया। सभी की नजरें अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान अरमान पर होगी जिन्होंने आईपीएल में पदार्पण मैच में दो विकेट चटकाये।

गुजरात के लिये प्रवीण कुमार के दो ओवरों को छोड़कर कोई गेंदबाज केकेआर के सलामी बल्लेबाजों क्रिस लिन और गौतम गंभीर का सामना नहीं कर सका। चाइनामैन शिविल कौशिक और भारतीय टीम से बाहर धवल कुलकर्णी काफी महंगे साबित हुए।

इस हार के बाद गुजरात को अपनी टीम में कुछ बदलाव करने होंगे। आस्ट्रेलियाई हरफनमौला जेम्स फाकनर खराब फार्म में चल रहे ड्वेन स्मिथ की जगह ले सकते हैं।

कप्तान सुरेश रैना ने स्वीकार किया कि उन्हें ड्वेन ब्रावो और रविंद्र जडेजा की कमी खली। रैना और दिनेश कार्तिक ने क्रमश: नाबाद 68 और 47 रन बनाये।

दोनों टीमों के लिये पिछले सत्र में खेले गए क्वालीफायर मुकाबले में गुजरात को सनराइजर्स ने हराया था। सनराइजर्स के पास आशीष नेहरा, भुवनेश्वर कुमार, कटिंग और राशिद जैसे गेंदबाज है। बल्लेबाजी में डेविड वार्नर बेहद खतरनाक हैं ही, साथ ही युवराज सिंह जबर्दस्त फार्म में दिखे जिन्होंने 27 गेंद में 62 रन बनाये। सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने 40 रन का योगदान दिया।

टीमें :

गुजरात लायंस : सुरेश रैना (कप्तान), ब्रेंडन मैकुलम, ड्वेन स्मिथ, आरोन फिंच, दिनेश कार्तिक, अक्षदीप नाथ, ईशान किशन, मनप्रीत गोनी, रविंद्र जडेजा, शादाब जकाती, शिविल कौशिक, जासन राय, धवल कुलकर्णी, प्रवीण कुमार, मुनाफ पटेल, बासिल थम्पी, नाथु सिंह, तेजस बारोका, शुभम अग्रवाल, शैली शौर्या, एंडयू टाये और जेम्स फाकनर।

सनराइजर्स हैदराबाद : डेविड वार्नर (कप्तान),  तन्मय अग्रवाल, रिकी भुई, बिपुल शर्मा, बेन कटिंग, शिखर धवन, एकलव्य द्विवेदी, मोइजेस हेनरिक्स, दीपक हुड्डा, क्रिस जोर्डन, सिद्धार्थ कौल, भुवनेश्वर कुमार, बेन लागलिन, अभिमन्यु मिथुन, मोहम्मद नबी, मोहम्मद सिराज, मुस्ताफिजुर रहमान, आशीष नेहरा , नमन ओझा, राशिद खान, विजय शंकर, बरिंदर सरन, प्रवीण ताम्बे, केन विलिमयन और युवराज सिंह।

भाषा

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad