Advertisement

मौजूदा फॉर्म को देखते हुए रोहित को रहाणे पर तरजीह दी: कोहली

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने पहले भारत-साउथ अफ्रीका केपटाउन टेस्ट में रोहित शर्मा के...
मौजूदा फॉर्म को देखते हुए रोहित को रहाणे पर तरजीह दी: कोहली

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने पहले भारत-साउथ अफ्रीका केपटाउन टेस्ट में रोहित शर्मा के चयन को सही ठहराते हुए कहा कि मौजूदा फॉर्म के आधार पर उन्हें अजिंक्य रहाणे पर तरजीह दी गई।

कोहली ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा,‘‘ हमने मौजूदा फार्म के आधार पर फैसला लिया । रोहित ने पिछले तीन टेस्ट में रन बनाये हैं और वह अच्छी बल्लेबाजी कर रहा है । श्रीलंका के खिलाफ श्रृंखला में भी उसने रन बनाये ।’’

उन्होंने कहा,‘‘ अगर या मगर तो हमेशा रहेगा लेकिन हमने इस संयोजन को उतारने का फैसला लिया और मौजूदा फार्म एक मानदंड था ।’’ रहाणे चार साल पहले दक्षिण अफ्रीका दौरे पर सफल रहे थे । उन्होंने चेतेश्वर पुजारा ( 280 ) और कोहली ( 272 ) के बाद सर्वाधिक 209 रन बनाये ।

भारत को पहले टेस्ट में 72 रन से पराजय झेलनी पड़ी और बल्लेबाजों ने दोनों पारियों में निराश किया ।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad