Advertisement

क्रिकेट के मैदान पर ऐसा कुछ हुआ, बीच मैच में उतारनी पड़ी AIR ऐंबुलेंस

क्रिकेट के खेल में कई बार खिलाड़ियों को चोटिल होते हुए आपने देखे होंगे।  वो मैदान से बाहर जाकर अपना...
क्रिकेट के मैदान पर ऐसा कुछ हुआ, बीच मैच में उतारनी पड़ी AIR ऐंबुलेंस

क्रिकेट के खेल में कई बार खिलाड़ियों को चोटिल होते हुए आपने देखे होंगे।  वो मैदान से बाहर जाकर अपना उपचार कराते हैं। लेकिन इस बीच मैच चलता रहता है, मैच रुकता नहीं है। लेकिन इंग्लैंड में काउंटी क्रिेकेट के एक मैच में ऐसी घटना घटी कि खेल लगभग 35 मिनट तक थमा रहा। मैच के बीच एयर ऐंबुलेंस तक को मैदान पर आना पड़ा।

दरअसल, मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर काउंटी क्रिकेट का मैच खेला जा रहा था। ये मैच लेंकशायर एसेक्स के बीच चल रहा है। मैच के तीसरे दिन 64वां ओवर चल रहा था। तभी मैच को अचानक रोक दिया गया और मैदान पर एयर ऐंबुलेंस को उतारा गया।

यह कवायद किसी खिलाड़ी के लिए नहीं बल्कि मैदान पर मौजूद एक पुरुष दर्शक की बीमारी के कारण किया गया था।

दर्शक पवेलियन में अचेत होकर गिर गया था और उसकी सहायता के लिए 3 एयर ऐंबुलेंस मैदान पर उतारे गए थे। ये मेडिकल इमरजेंसी का मामला था। बीमार को अस्पताल ले जाने के लिए एयर ऐंबुलेंस को मैदान में उतरा गया था। इस बीमार व्यक्ति की तबीयत को लेकर कोई अपडेट तो नहीं दिया गया। लेकिन बीमार को अस्पताल ले जाने के बाद ही मैच शुरू किया गया।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad