Advertisement

प्रदूषण के बीच भारत-श्रीलंका मैच होने पर NGT ने केजरीवाल सरकार से मांगा जवाब

रविवार को भारत-श्रीलंका के बीच का तीसरा टेस्ट चर्चा में रहा। दिल्ली के प्रदूषण की वजह से श्रीलंका के कई...
प्रदूषण के बीच भारत-श्रीलंका मैच होने पर NGT ने केजरीवाल सरकार से मांगा जवाब

रविवार को भारत-श्रीलंका के बीच का तीसरा टेस्ट चर्चा में रहा। दिल्ली के प्रदूषण की वजह से श्रीलंका के कई खिलाड़ी मास्क लगाकर खेलते नजर आए। इसकी वजह से मैच भी बाधित रहा।

अब फिरोज शाह कोटला स्‍टेडियम में भारत-श्रीलंका के बीच टेस्‍ट मैच कराने पर राष्‍ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने नाराजगी जताई है। एनजीटी ने सोमवार को जिम्‍मेदार अधिकारियों को फटकार लगाई।

एनजीटी ने दिल्‍ली में वायु प्रदूषण रोकने के लिए एक्‍शन प्‍लान न देने पर अरविंद केजरीवाल सरकार को भी लताड़ लगाई। अदालत ने 6 दिसंबर तक दिल्‍ली सरकार से इस संबंध में विस्‍तृत प्‍लान मांगा है।

टेस्‍ट सीरीज के आखिरी मैच के दूसरे दिन भारतीय पारी घोषित होने से पहले फिरोज शाह कोटला मैदान पर कई नाटकीय मोड़ देख्‍ाने को ‌मिले। दिन के दूसरे सत्र में पांच से ज्यादा श्रीलंकाई खिलाड़ी प्रदूषण के कारण मैदान पर मास्क पहन कर उतरे। कई बार खेल रुका जिससे आजिज आकर भारतीय कप्‍तान विराट कोहली ने पारी घोषित कर दी। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad