Advertisement

कप्तान की तुलना में गेंदबाज के तौर पर बुमराह की ज्यादा आवश्यकता : राहुल द्रविड़

भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ को लगता है कि इंग्लैंड के विरुद्ध चल रहे एकमात्र टेस्ट...
कप्तान की तुलना में गेंदबाज के तौर पर बुमराह की ज्यादा आवश्यकता : राहुल द्रविड़

भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ को लगता है कि इंग्लैंड के विरुद्ध चल रहे एकमात्र टेस्ट के दौरान ‘मैच विजयी तेज गेंदबाज - जसप्रीत बुमराह’ की आवश्यकता ‘कप्तान के तौर पर जसप्रीत बुमराह’ से ज्यादा होगी।

बुमराह शुक्रवार को टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम की अगुआई करने वाले 36वें खिलाड़ी बन गये और वह दिग्गज क्रिकेटर कपिल देव के बाद ऐसा करने वाले दूसरे तेज गेंदबाज हैं।

रोहित शर्मा की मैच में उपलब्धता के बारे में स्थिति साफ होने के बाद द्रविड़ ने युवा कप्तान बुमराह से कहा, ‘‘रिलैक्स रहो, हमें तुम्हारी जरूरत बतौर कप्तान से कहीं ज्यादा तेज गेंदबाज के तौर पर है। ’’

द्रविड़ ने कहा, ‘‘पिछले दो दिन में मैंने उससे कुछ बातें की हैं जिसमें मैंने उसे केवल रिलैक्स रहने को कहा है। हमें कप्तान से अधिक तेज गेंदबाज के तौर पर आपकी ज्यादा जरूरत है। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि वह काफी समझदार है और खेल को बहुत अच्छी तरह समझता है। साथ ही टीम उसका सम्मान करती है जो कप्तान के तौर पर काफी महत्वपूर्ण होता है। ’’

गौरतलब है कि कपिल देव टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी संभालने वाले अंतिम तेज गेंदबाज थे, जिसके बाद से भारत ने पारंपरिक क्रिकेट में कप्तानी के लिये किसी तेज गेंदबाज को नहीं चुना है।

राहुल द्रविड़ ने कहा, ‘‘गेंदबाजी बदलती है, क्षेत्ररक्षण बदलता है, निश्चित रूप से वक्त के साथ यह बेहतर ही होगा। यह नयी चुनौती है। तेज गेंदबाज के लिये कप्तानी करना आसान नहीं है, उसे अपनी गेंदबाजी के बारे में भी सोचना पड़ता है। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘कप्तानी ऐसी चीज है जिसमें आप तभी महारत हासिल करते हो जब आप ज्यादा मैचों में कप्तानी करते हो। ’’



अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad