Advertisement

स्पॉट फिक्सिंग में पाक गेंदबाज मोहम्मद इरफान निलंबित

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने तेज गेंदबाज मोहम्मद इरफान को संदिग्ध सट्टेबाज के संपर्क में रहने के लिये आज निलंबित कर दिया जिससे वह पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में कथित भ्रष्टाचार के लिए चल रही मौजूदा जांच में आरोपी बनने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए।
स्पॉट फिक्सिंग में पाक गेंदबाज मोहम्मद इरफान निलंबित

पीसीबी ने बयान में कहा कि  पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड संभावित भ्रष्टाचार गतिविधियों की अपनी जांच में आगे बढ़ रहा है और पीसीबी भ्रष्टाचार रोधी संहिता के अंतर्गत इरफान को आरोप संबंधित नोटिस भेजा गया। इसके अनुसार, इरफान को संहिता की धारा 2.4.4 के दो उल्लघंनों के लिए आरोपी बनाया गया है और उसके पास इस नोटिस का जवाब देने के लिए 14 दिन हैं।

बोर्ड ने कहा कि  उसे तुरंत प्रभाव क्रिकेट के सभी प्रारूपों में भाग लेने से अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है। वह भ्रष्टाचार रोधी संहिता के अंतर्गत निलंबित होने वाले तीसरे पाकिस्तानी खिलाड़ी है। पीसीबी ने शार्जील खान और खालिद लतीफ को पीएसएल के दूसरे दिन दुबई से वापस भेजने का फैसला किया था। उन्हें भी पिछले महीने भ्रष्टाचार रोधी नियमों के अनुसार अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया था।

इरफान कल पीसीबी की भ्रष्टाचार रोधी इकाई और शीर्ष कानूनी विशेषज्ञ के समक्ष पेश हुए थे और बोर्ड में जुड़े सूत्रों के अनुसार उन्होंने एक संदिग्ध सट्टेबाज से मुलाकात की बात स्वीकार की थी जिसने उन्हें मैचों में स्पाट फिक्सिंग करने के लिए कहा था।  चौंतीस वर्षीय इरफान ने अपने करियर में चार टेस्ट, 60 वनडे और 20 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं।

इरफान ने किसी भी पेशकश को स्वीकार करने से इनकार किया लेकिन उन्होंने यह माना था कि उन्होंने इस मामले की रिपोर्ट बोर्ड को नहीं की थी। इरफान ने दावा किया कि उसकी मां की मृत्यु के कारण वह पिछले तीन महीनों से काफी मानसिक तनाव में था। उन्होंने इस बात से भी इनकार किया कि उन्हें पाकिस्तान सुपर लीग में मैच फिक्स करने के लिये किसी तरह की पेशकश हुई थी। अन्य निलंबित खिलाडि़यों ने भी कुछ गलत करने के आरोपों से इनकार किया था और उनके भाग्य पर फैसला करने के लिए एक पंचाट का भी गठन किया गया था।

पीसीबी चेयरमैन शहरयार खान ने कहा कि अगर किसी को दोषी पाया जाता है तो खिलाडि़यों पर आजीवन प्रतिबंध लग सकता है क्योंकि बोर्ड किसी भी तरह के भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं करेगा। (एजेंसी)

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad