Advertisement

चेन्नई सुपरकिंग्स को एक और झटका, हरभजन सिंह भी आईपीएल से हटे; सुरेश रैना पहले ही देश लौट चुके हैं

दिग्गज गेंदबाज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने निजी वजहों से आईपीएल के अगले एडिशन से हटने का फैसला किया...
चेन्नई सुपरकिंग्स को एक और झटका, हरभजन सिंह भी आईपीएल से हटे; सुरेश रैना पहले ही देश लौट चुके हैं

दिग्गज गेंदबाज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने निजी वजहों से आईपीएल के अगले एडिशन से हटने का फैसला किया है। हरभजन के आईपीएल में नहीं खेलने पर पिछले कुछ समय से अटकलें लगाई जा रही थी जिस पर शुक्रवार को विराम लग गया। ऐसा माना जा रहा है कि भज्जी ने कोरोना वायरस के डर से आईपीएल के अगले सीजन में नहीं खेलने का निर्णय लिया है।

इस तरह हरभजन व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए इस साल के आईपीएल से हटने वाले सीएसके के दूसरे क्रिकेटर बन गए। उनसे पहले सुरेश रैना यूएई में टीम के साथ जाने के बाद स्वदेश लौट आए थे।

भारत में बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों के चलते इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 13वां सीजन 19 सितंबर से यूएई में होना है। इससे पहले कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया था कि हरभजन टीम से नहीं जुड़े थे। हरभजन ने शुक्रवार को चेन्नै सुपर किंग्स (सीएसके) टीम को अपने इस फैसले के बारे में जानकारी दी।


अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement