Advertisement

ICC चैंपियंस ट्रॉफी: वरुण चक्रवर्ती के पांच विकेट की बदौलत भारत ने न्यूजीलैंड को 44 रनों से हराया, आस्ट्रेलिया से 4 मार्च को दुबई में होगा सेमीफाइनल

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में दुबई में खेले गए मैच में वरुण चक्रवर्ती के पांच विकेट की मदद से भारत ने...
ICC चैंपियंस ट्रॉफी: वरुण चक्रवर्ती के पांच विकेट की बदौलत भारत ने न्यूजीलैंड को 44 रनों से हराया, आस्ट्रेलिया से 4 मार्च को दुबई में होगा सेमीफाइनल

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में दुबई में खेले गए मैच में वरुण चक्रवर्ती के पांच विकेट की मदद से भारत ने न्यूजीलैंड को 44 रन से हरा दिया। यह चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप चरण का आखिरी मैच था। अब भारत का पहला सेमीफाइनल 4 मार्च को दुबई में आस्ट्रेलिया से होगा।

टीम इंडिया ने पहले खेलते हुए 249 रन बनाए थे, जिसमें श्रेयस अय्यर) की 79 रनों की पारी खेली। जवाब में न्यूजीलैंड लक्ष्य से 21 रन कम ही बना पाया। केन विलियमसन ने 81 रनों की पारी जरूर खेली, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए।

भारत की ओपनिंग जोड़ी, रोहित शर्मा और शुभमन गिल जल्दी आउट हो गए। विराट कोहली के करियर का 300वां वनडे मैच था, वो बढ़िया टच में दिख रहे थे लेकिन ग्लेन फिलिप्स ने ऐसा जादुई कैच लपका कि मैदान में हर कोई हैरान रह गया। विराट ने 11 रन बनाए। श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल ने टीम इंडिया को संभाला, दोनों के बीच 98 रनों की पार्टनरशिप हुई। अय्यर ने 79 रन बनाए, जबकि अक्षर पटेल ने 42 रनों का योगदान दिया। हार्दिक पांड्या ने भी 45 रनों की पारी खेलकर भारत को 249 के स्कोर तक पहुंचाया।

चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप-ए में टीम इंडिया अपने तीनों मैच जीतकर टॉप किया। इससे पहले टीम इंडिया ने बांग्लादेश और पाकिस्तान 6-6 विकेट के अंतर से हराया था और अब न्यूजीलैंड को भी 44 रनों से शिकस्त दे दी। यह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पहला मौका है जब दुबई क्रिकेट ग्राउंड में पहले बैटिंग करने वाली टीम विजयी रही है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad