Advertisement

हरमनप्रीत कौर बनी आईसीसी महिला टी-20 टीम ऑफ द ईयर की कप्तान

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने (आईसीसी) ने महिला एकदिवसीय टी-20 टीम ऑफ द ईयर की घोषणा कर दी है। भारतीय...
हरमनप्रीत कौर बनी आईसीसी महिला टी-20 टीम ऑफ द ईयर की कप्तान

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने (आईसीसी) ने महिला एकदिवसीय टी-20 टीम ऑफ द ईयर की घोषणा कर दी है। भारतीय बल्लेबाज हरमनप्रीत कौर को टी-20 टीम और न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स को एकदिवसीय टीम का कप्तान नियुक्त किया गया।

हरमनप्रीत कौर के नेतृत्व में भारतीय टीम ने आईसीसी टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल तक का सफर तय किया। टी-20 विश्व कप में कौर ने 160.5 के स्ट्राइक रेट से 183 रन बनाए। इसके अलावा उन्होंने इस साल 25 टी-20 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 126.2 की स्ट्राइक रेट से 663 रन बनाए। आईसीसी महिला टी-20 रैंकिंग में कौर वर्तमान में तीसरे स्थान पर हैं।

आईसीसी मंहिला चैम्पियनशिप के तीन दौर के बाद न्यूजीलैंड की टीम दूसरे स्थान पर रही। बेट्स ने इस साल सात एकदिवसीय मैचों में 438 रन बनाए। इसमें दो शतक और एक अर्धशतक शामिल हैं। बेट्स इस समय आईसीसी महिला एकदिनी रैंकिंग में सातवें स्थान पर हैं।

टीमों का चयन एक वोटिंग एकेडमी द्वारा किया गया है। इसमें मीडिया और प्रसारकों के सदस्य शामिल हैं जिन्होंने बाद में घोषित किए जाने वाले सालाना  महिला व्यक्तिगत पुरस्कारों के लिए भी मतदान किया.

ये है आईसीसी एकदिनी और टी-20 टीम ऑफ द ईयर

एकदिनी टीम: स्मृति मंधाना (भारत), टैमी बीमोंट (इंग्लैंड), सूजी बेट्स (न्यूजीलैंड) (कप्तान), डेन वेन नाईकर्क (दक्षिण अफ्रीका), सोफी डिवाइन (न्यूजीलैंड), एलिसा हिली (ऑस्ट्रेलिया)(विकेटकीपर), मारिजान्ने काप (दक्षिण अफ्रीका), डिंड्रा डोटीन (विंडीज), साना मिर (पाकिस्तान), सोफी इक्लेस्टोन (इंग्लैंड) और पूनम यादव (भारत)।

टी-20 टीम: स्मृति मंधाना (भारत), एलिसा हिली (ऑस्ट्रेलिया)(विकेटकीपर), सूजी बेट्स (न्यूजीलैंड),हरमनप्रीत कौर (भारत) (कप्तान),नतालिया स्किवर (इंग्लैंड), एलिस पैरी (ऑस्ट्रेलिया), एश्ले गार्डनर (ऑस्ट्रेलिया),लेइग कासपरक (न्यूजीलैंड), मेगन स्कट (ऑस्ट्रेलिया),रूमाना अहमद (बांग्लादेश) और पूनम यादव (भारत)।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad