Advertisement

रोमांचक मैच में ऑस्ट्रेलिया ने जीती बाजी

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला भारत के लिए सही रहा लेकिन जीत के लिहाज से शुभ नहीं। सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (171) और विराट कोहली (91) की दमदार पारी की बदौलत भारत ने तीन विकेट खोकर 309 रन बना लिए। लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने एक बार फिर जुझारू पारी खेलकर दिखा दिया कि किसी भी टीम के लिए उसकी जमीन पर हराना उतना आसान नहीं है। ऑस्ट्रेलिया ने चार गेंद रहते पांच विकेट से यह मैच जीत लिया।
रोमांचक मैच में ऑस्ट्रेलिया ने जीती बाजी

भारत के 309 रन के विशाल स्कोर से ऐसा लग रहा था कि भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में जीत के साथ शृंखला का आगाज करेगी। लेकिन ‌स्मिथ और बेली की आकर्षक शतकीय पारी ने भारतीय गेंदबाजी को घुटने टेकने के लिए मजबूर कर दिया। भारत की तरफ से आर. अश्विन ने 68 रन देकर दो विकेट झटके जबकि नवोदित ‌गेंदबाज बीबी सरन ने 56 रन देकर तीन विकेट लिए।

रोहित शर्मा और विराट कोहली को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज विदेशी पिच पर सफल नहीं हो पाया जबकि स्मिथ और बेली को छोड़कर ऑस्ट्रेलिया के सभी बल्लेबाजों का भी यही हाल रहा। इस मैच में सिर्फ बल्लेबाजों के ही बल्ले चले, गेंदबाजों की न तो फिरकी चली और न ही तेज, सीम गेंदबाजी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad