Advertisement

वर्ल्ड कप में भारत की लगातार दूसरी जीत, ऑस्ट्रेलिया को 36 रन से दी मात

भारतीय टीम ने द ओवल मैदान पर वर्ल्ड कप-2019 के 14वें मुकाबले में 5 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को 36 रन से हरा...
वर्ल्ड कप में भारत की लगातार दूसरी जीत, ऑस्ट्रेलिया को 36 रन से दी मात

भारतीय टीम ने द ओवल मैदान पर वर्ल्ड कप-2019 के 14वें मुकाबले में 5 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को 36 रन से हरा दिया। भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 5 विकेट पर 352 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया टीम 316 रन पर ऑलआउट हो गई। फिंच 36 रन बनाकर रन आउट हुए, फिर वॉर्नर (56) को चहल ने पविलियन भेजा। स्टीव स्मिथ (69) ने अर्धशतक जड़ा और उस्मान ख्वाजा ने 42 रन का योगदान दिया। मैक्सवेल ने 28 रन बनाए। इससे पहले भारतीय ओपनर शिखर धवन (117) ने शतकीय पारी खेली। कप्तान विराट कोहली ने 82 रन बनाए जबकि हार्दिक पंड्या ने 48 रन की तेजतर्रार पारी खेली।

इंडिया ने रविवार को वर्ल्ड कप-2019 के 14वें मुकाबले में अपने दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया को 36 रनों से हरा दिया। ओवल के मैदान पर उसने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी और 50 ओवर में 5 विकेट पर 352 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम 50 ओवर में 316 रन पर ऑलआउट हो गई। भारत की टूर्नामेंट में यह लगातार दूसरी जीत है। भारत ने अपने पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका को हराया था। वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह चौथी जीत है। ऑस्ट्रेलिया की पिछले 11 वनडे में यह पहली हार है। उसके आखिरी 7 विकेट 78 रन के भीतर गिरे।

भारत की वनडे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 50वीं जीत

वनडे में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह 137वां मुकाबला था। इनमें से टीम इंडिया 50 मैच जीतने में सफल रही है। 77 में उसे हार का सामना करना पड़ा है। 10 मैच बेनतीजा रहे। इस मैच में दोनों टीमों ने कुल 668 रन बनाए। वर्ल्ड कप के किसी मैच में ये पांचवें सबसे ज्यादा रन हैं। पहले नंबर पर 2015 में सिडनी में ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच हुआ मैच है, जिसमें 688 रन बने थे। उस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 376 और श्रीलंका ने 312 रन बनाए थे।

धवन ने इस वर्ल्ड कप में अपना पहला शतक लगाया

धवन ने वनडे में 17वीं और वर्ल्ड कप में तीसरी बार शतक लगाया। इस वर्ल्ड कप में यह उनका पहला शतक है। धवन के शतक के साथ भारत के वर्ल्ड कप में 27 शतक हो गए। वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाली टीम बन गई। ऑस्ट्रेलिया 26 शतक के साथ दूसरे नंबर पर है।

भारत के 3 बल्लेबाजों ने बनाए 50 से ज्यादा रन

इस मैच में धवन 16 चौके की मदद से 109 गेंद पर 117 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने 13 चौके की मदद से 95 गेंद पर अपना शतक और 53 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया था। धवन के अलावा कप्तान विराट कोहली ने 82, रोहित शर्मा ने 57, हार्दिक पंड्या ने 48 और महेंद्र सिंह धोनी ने 27 रन की पारियां खेलीं। लोकेश राहुल 3 गेंद पर 11 रन बनाकर नाबाद रहे। ऑस्ट्रेलिया की ओर से मार्क्स स्टोइनिस के अलावा पैट कमिंस 55, मिशेल स्टार्क 74 और नाथन कूल्टर नाइल 63 रन देकर 1-1 विकेट लेने में सफल रहे।

धवन आईसीसी के वनडे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले क्रिकेटर

धवन आईसीसी के वनडे टूर्नामेंट (चैम्पियंस ट्रॉफी और वर्ल्ड कप) में सबसे ज्यादा शतक लगाने एक्टिव क्रिकेटर बन गए। आईसीसी के वनडे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड संयुक्त रूप से सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली के नाम है। दोनों 7-7 शतक लगा चुके हैं। धवन 6 शतक के साथ रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया) और कुमार संगकारा (श्रीलंका) के साथ दूसरे नंबर पर हैं। सचिन, गांगुली, पोंटिंग और संगकारा क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad