Advertisement

पठान ने गावस्‍कर को दिया जवाब, कहा आरसीबी पोपटवाड़ी आक्रमण नहीं

कोलकाता नाइट राइडर्स के 10 ओवरों में 69 रनों पर 4 विकेट गिर गए थे। शेष बचे ओवरों में 186 रनों का टारगेट मुश्किल लग रहा था। ऐसे में काफी लंबे अर्से बाद यूसुफ पठान का बल्‍ला आखिर बोल ही दिया।
पठान ने गावस्‍कर को दिया जवाब, कहा आरसीबी पोपटवाड़ी आक्रमण नहीं

पठान ने महज 29 गेंदों में 6 चौको और तीन छक्‍कों की मदद से 60 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेल कर आरसीबी की नींद आखिरकार हराम कर ही दी। सितारा बल्‍लेबाज विराट कोहली की अगुवाई वाली आरसीबी की सात मैचों में यह पांचवी हार है। मैच के बाद बाद महान बल्‍लेबाज सुनील गावस्‍कर ने आरसीबी यानी रायल चैलेंजर्स बेंगलूर की गेंदबाजी को ‘पोपटवाड़ी आक्रमण’ करार दिया। जिसे पठान ने सिरे से खारिज कर दिया है। पठान ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘जब टीमें आईपीएल जैसे बड़े टूर्नामेंट में खेल रही हैं तो जो भी टीम खेल रही है, तब कोई बल्लेबाजी क्रम और विशेषकर किसी गेंदबाजी आक्रमण को पोपटवाड़ी आक्रमण नहीं कहा जा सकता।’ गावस्कर ने स्टूडियो में चर्चा के दौरान आरसीबी के गेंदबाजी आक्रमण को ‘पोपटवाड़ी आक्रमण’ कहा था। पठान ने कहा, ‘यह उनका नजरिया था। उन्होंने जो भी कहा अपनी समझ के अनुसार कहा। लेकिन वरूण आरोन और शेन वाटसन को देखिये। वे दोनों अपनी उपलब्धियों के कारण अपने देश का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।’ इस आलराउंडर ने कहा कि जब आरसीबी की गेंदबाजी सही होगी तो वह बिलकुल अलग टीम बन जाएगी।

Advertisement
Advertisement
Advertisement