 
 
                                    केंद्र हथियार डिपो की आगजनी पर जिम्मेदारी ले, पाक भी बहुत खुश हुआ होगा
										    महाराष्ट्र के पुलगांव के केंद्रीय आयुध डिपो में लगी भयावह आग को असामान्य घटना बताते हुए राजग की सहयोगी शिवसेना ने बुधवार को इसमें किसी तरह की साजिश की आशंका जताई और केंद्र से लोगों की जान तथा वहां बड़ी मात्रा में गोला-बारूद के भंडार के नुकसान की जिम्मेदारी लेने को कहा।										
                                                                                
                                     
                                                 
  
  
  
  
  
  
  
  
			 
                     
                    