मुख्यमंत्री नवीन पटनायक पिछले 17 वर्षों से ओडिशा की राजनीति की धुरी बने हुए हैं। वे राज्य विधानसभा के चार चुनाव लगातार जीत चुके हैं। विकास के विभिन्न मानकों पर राज्य ने उनकी अगुआई में काफी तेज छलांग भरी है।
17 साल बाद वेस्ट इंडीज की टीम इंग्लैंड को उसी की धरती पर हराने में कामयाब हुई। आखिरी बार 2000 में जिम्मी एडम्स की कप्तानी में वेस्ट इंडीज ने इंग्लैंड को उसी के मैदान हराया था।