 
 
                                    डेनमार्क के मोंगेस बने संयुक्त राष्ट्र अध्यक्ष
										    संयुक्त राष्ट्र महासभा ने एक वर्ष के कार्यकाल के लिए अपने अध्यक्ष के तौर पर डेनमार्क के मोगेंस लुकेटाॅफ्ट को चुना है। लुकेटॉफ्ट ने कहा कि इस एक वर्ष के कार्यकाल में वह सुरक्षा परिषद में सुधारों में सदस्य देशों के हितों पर विचार करेंगे।										
                                                                                
                                     
                                                 
  
  
			 
                     
                    