क्रिकेट की चकाचौंध के सामने जिस हॉकी को हमने लगभग भूला-सा दिया, आज उसने खेल प्रेमियों को खुश होने की बड़ी वजह दी। भारतीय हाॅॅॅकी ने आज वो किया, जिसकी उम्मीद क्रिकेट में की जा रही थी। सबकी निगाहें क्रिकेट पर रही, लेकिन कामयाबी हॉकी में मिली।
हर बार अपने नए कारनामों को लेकर सुर्खियों में रहने वाली आम आदमी पार्टी में अब पोस्टर वार शुरू हो गया है। इससे पहले कपिल मिश्रा लगातार ‘आप’ के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर वार करते हुए भ्रष्टाचार का बम फोड़ा था। लेकिन इस बार तो ‘आप’ के राउस एवेन्यू दफ़्तर के बाहर कुमार विश्वास के खिलाफ पोस्टर लगाए गए हैं जिसमें कुमार विश्वास गद्दार, धोखेबाज बताकर पार्टी से निकालने की मांग की गई है।
करीब सौ साल पुरानी एक हवेली का पिछले दिनों ढह जाना भारत की कई फिल्मी हस्तियों को दुखी कर गया। इन लोगों में सायरा बानो भी शामिल हैं। हालांकि सायरा को इस हवेली के ढह जाने की सूचना थी। दरअसल यह हवेली पेशावर में भारतीय फिल्म उद्योग के सबसे बड़े सितारे दिलीप कुमार का पैतृक घर था।
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा है कि दोनों देशों के बीच क्रिकेट जारी रहेगा लेकिन भारत पाकिस्तान में क्रिकेट नहीं खेलेगा और न ही पाकिस्तान टीम भारत में कोई मैच खेलेगी।
अभिनेता ऋषि कपूर ने चैंपियंस ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल में इंग्लैंड को 8 विकेट से हराकर जीत हासिल करने पर पाकिस्तानी क्रिकेट टीम को बधाई दी है। इस जीत के साथ ही पाकिस्तान चैपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है। फाइनल में पाकिस्तान का मुकाबला टीम इंडिया और बांग्लादेश की बीच खेले जाने वाले दूसरे सेमीफाइनल की विजेता टीम से होगा।
भारत की शानदार गेंदबाजी और बल्लेबाजी के आगे बांग्लादेश ने घुटने टेक दिए। भारतीय टीम ने 40ओवर 1 गेंद में सिर्फ 1 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। अब चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहली बार भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होंगे।
कतर और खाड़ी देशों के बीच चल रहे टकराव में पाकिस्तान भी मुश्किल का सामना कर रहा है। एक मुलाकात के दौरान सउदी अरब के शाह सलमान ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से पूछा है कि वें किसके साथ है, कतर के या फिर उनके यानी सउदी अरब के?