रविवार को राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के जीवन पर आधारित 'प्रेसीडेंट प्रणब मुखर्जी-अ स्टेट्समैन' नामक किताब का विमोचन हुआ। इस दौरान राष्ट्रपति ने कहा कि उन्होंने मतभेद अपने पास रखे और सरकार के कामकाज को प्रभावित नहीं होने दिया।
उपराष्ट्रपति चुनाव में संसद के दोनों सदनों के 790 सांसद हिस्सा लेंगे। इसमें निर्वाचित व नॉमिनेटेड सदस्य शामिल हैं। हालाकि राज्यसभा की अभी दस सीटें खाली हैं लेकिन इनके चुनाव की घोषणा राष्ट्रपति चुनाव के बाद की जाएगी।
पीएम नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ पहली मुलाकात में अमेरिका की फर्स्ट लेडी मेलानिया को तीन शानदार गिफ्ट दिए जिसमें शहद, शॉल और ब्रेसलेट शामिल थे। इसके अलावा पीएम मोदी ने मेलानिया को चाय भी भेंट की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका में उद्योग समूहों के शीर्ष प्रतिनिधियों के साथ बैठक के दौरान कहा कि अमेरिकी कंपनियों के पास भारत में निवेश करने का ऐतिहासिक मौका है।