रूस ने दर्शकों के भारी समर्थन के बीच बुधवार को कजान में विश्व तैराकी चैंपियनशिप में चार गुणा 100 मीटर मिश्रित मेडले रिले में नया रिकाॅर्ड बनाया लेकिन अमेरिका चंद मिनट में ही उससे बेहतर समय निकालकर विश्व रिकाॅर्ड अपने नाम लिखवा दिया।
बॉलीवुड का जादू सभी पर काम करता है यह तो सुना था। पर यह रूखे से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी काम करता है यह तब पता चला जब उज्बेकिस्तान और रूस की यात्रा पर गए मोदी ने कहा कि भारतीय फिल्मों और संगीत को सभी पसंद करते हैं और याद रखते हैं।